Technology Guide in Hindi

UPI से पैसा कैसे भेजे? UPI से Money Transaction

Technology Guide in Hindi

भारत में Online payments और transaction का नया तरीकाआ गया है जिसका नाम है UPI–unified payment interface. इससे 1 क्लिक में ही payments और money transaction करना बहुत ही आसान बनाया गया है.

भारत में इस सुविधा का इस्तेमाल करने वाले बहुत ही काम लोग है, जिन्हें पता है वे इसका पूरा-पूरा लाभ उठा रहे है. अगर आप भी UPI App Transaction का फायदा उठना चाहते है तो आप सही जगह है क्योंकि आज में आपको बताऊंगा कि आप कैसे UPI का इस्तेमाल करके online payment, Cashless Transaction, Send Money, receive money जैसी सुविधा का इस्तेमाल कर सकते है.

UPI app की मदद से हम हमारे bank account को अपने मोबाइल में इस्तेमाल कर सकते है. हमारे जीतने भी bank में account है उनमे हमारा मोबाइल नंबर तो register होता ही है.

तो हम हमारे सारे बैंक account जिनमे हमारा नंबर register है उनको एक ही app में इस्तेमाल कर सकते है और उसकी सहायता से हमारे सभी bank account की detail देख सकते है और account में पैसे जमा या पैसे ले भी सकते है वो भी बड़ी आसानी से. 

हालाकी UPI ( Unified Payment Interface) को The National Payments Corporation of India (NPCI) ने 25 अगस्त 2016 को launch किया था.

आज इस आर्टिकल में UPI Mobile App की जानकारी बता रहा हूं और इसको डाउनलोड कर के कैसे install करे.

ये भी जाने- UPI क्या होता है? UPI ID कैसे बनाये?

UPI क्या है? Unified Payment Interface क्या है?

UPI एक Multi Banking Payment System है. UPI का इस्तेमाल अमूमन Cashless Transaction के लिए होता है. जैसे कि-

  • Fund transfer
  • Online Transaction
  • Send Money between Bank Accounts
  • Receive Money
  • Online Shopping Payment
  • Online electrics Bills, Water etc..

पहले आप UPI का इस्तेमाल केवल net banking के द्वारा ही कर पाते थे. लेकिन 500 और 1000 रूपए बन होने के कारण सभी Bank ने अपना-अपना UPI App Launch किया है.

इस सभी UPI apps का इस्तमाल आप Online Transaction के लिए कर सकते है. अगर आपके account में net banking की सूबिधा नहीं है. तब भी आप UPI के जरिए online money send, receive कर सकते है.

ये NEFT (National Electronic Fund Transfer) और IMPS (Immediate Payment Service) system से काफ़ी advanced है.

इसके द्वारा किसी भी bank account से दूसरे bank account में मोबाइल फोन से तुरंत money send कर सकते है, UPI में real time payment होता है मतलब कि जैसे आप money send करेंगे वैसे तुरंत ही सामने वाले के account में जमा हो जाएगा.

ये भी जाने- PhonePe से UPI address कैसे पता करे? How to find PhonePe UPI?

UPI के फायदे

• इसके द्वारा आप 50 rs. से लेकर 100000 Rs. तक का लेन देन कर सकते हैं.

• UPI system के जरिये आप एक से ज़्याद bank account App के मध्यम से access कर सकते हैं.

• Customer या bank ग्राहक के पास बहुत सारे अलग-अलग banks के और अलग-अलग account के virtual address हो सकते हैं.

• सबसे बढ़िया बात ये हे कि आप किसी भी bank या non bank की app डाउनलोड करके उसको इस्तेमाल कर सकते हो जिसमें आपको सहूलियत हो और आपको ज़्यादा और बढ़िया features मिल रहे हैं तो.

• इस system के जरिये जो भी transaction होते हैं वो real time settlement के nature के होते हैं

• UPI के द्वारा आप पैसा भेज सकते हैं और मंगा भी सकते हैं.

• UPI सुरक्षित है क्योंकि इसमें Virtual address share किया जाता है.

UPI app का इस्तेमाल कैसे करे?

UPI App इस्तेमाल करना बहुत ही आसान है, इसके लिए आपके पास smartphone होना चाहिए और उसमे इंटरनेट तो होगा ही, अब आपको अपने मोबाइल में UPI App install करना है.

जैसे अगर आप Playstore पर जाकर सर्च करेगे UPI App तो लगभग जितनी भी bank है सबके UPI app आपको मिल जाएगे. आप किसी भी bank का UPI App install कर लीजिए.

ये भी जाने- BHIM App क्या है? इसे कैसे इस्तेमाल करे?

UPI App Download करे

जब आप अपने bank का UPI App Download कर लेंगे. तो आपको UPI App में सबसे पहले register करना होगा. इसके लिए आप नीचे दिए गये steps को follow करे.

1. सबसे पहले आपको फोन का SIM check करना है. क्योंकि यहा जो SIM पहले slot में है, वहा से आपको SMS send करना है. SMS send करने के लिए आपको सिर्फ screen पर क्लिक करना है.

अगर आप दूसरा नंबर register करना चाहते है, तो SIM slot change करे. पर ध्यान रखे वो फोन नंबर आपके bank account में register होना जरूरी है. यहा हम UPI में Account कैसे बनाये?

2. जब आपके फोन नंबर का Verification Successful हो जाएगा. तब आपका UPI profile create हो जाएगा. इससे करने में आपको ज्यादा से ज्यादा 2 मिनिट का समय लगेगा.

3. UPI Profile Create हो जाने के बाद आप “Add Account” option में जाए. अब आप यहा से Bank Name Select करे. लेकिन आप जो Bank Select कर रहे है. उसके account से आपका मोबाइल नंबर register होना चाहिए. तभी account add होगा.

4. Account create करने के बाद आपको virtual ID create करनी है, जेसे ही आप success message पर display हो रहे OK बटन पर क्लिक करोगे तो एक page display होगा, वहा पर Virtual ID create कर सकते है. Virtual id में आपको 6 digit add करने है और submit बटन पर क्लिक करना है. अब एक success message display होगा.

5. Success massage में दिख रहा है कि Do you want to set UPI PIN now? Yes और NO. यहा पर आपको PIN create करने के लिए Yes पर क्लिक करना है.

6. Enter your MPIN में अपना PIN create करना है. अब यहा आपके register फोन नंबर पर एक OTP आएगा ,उसे fill करना है, इस पेज में आपको अपना create किया हुआ PIN और OTP fill कर submit बटन पर क्लिक करना है. अगर successful verification हो गया तो आपको “PIN Created Successfully” का message मिल जाएगा.

UPI से पैसे कैसे भेजे – UPI Se Money Kaise Send Kare

1. Money Send करने के लिए आप “Pay” option में जाए और वहां से अपने account select करे.

2. अब आप जिसको पैसे भेजना चाहते है. उसका account select करे. और सारे details को fill करे. (Virtual Account name, Number, Amount, VPA)

आप Cashless Secure Transaction करना चाहते है. तो आपके लिए UPI App सबसे best option है क्योंकि इसमे आपको real account इस्तेमाल नहीं करना पड़ता.

UPI App में आप अपने real account से एक Virtual ID Create करते है और आप उसी ID का इस्तेमाल करके transaction करते है. जिसके वजह से आपका account 100% secure रहता है.

दोस्तो उम्मीद करता हू की आपको UPI Kya Hai or Kaise Kaam Karta Hai की पूरी information मिली होगी, और आप चाहते की आपको इसी तरह की नयी जानकारी मिलती रहे तो आप ज़रूर इसे share करे. अगर आपको इस पोस्ट के सम्बंधित कोई भी सवाल हो तो आप नीचे कॉमेंट कर सकते हो.

अगर आपको seo friendly article लिखवाना हो, वेबसाइट बनवाना हो, अपने ब्लॉग का setup करवाना हो तो हमसे whatsapp के जरिये संपर्क करें. हमारा whatsapp नंबर है-
9583450866