कई महिलाओं/लड़कियों की त्वचा कोमल, चिकनी होती है। लेकिन त्वचा का रंग सांवला होता है। ज्यादा गोरा रंग तो प्रकृति की देन है, लेकिन त्वचा के सांवलेपन को कुछ प्रयत्नों से कम किया जा सकता है।
आजकल बाजार में कई प्रकार महंगे प्रसाधन – क्रीम, पाउडर आदि मिलते हैं। लेकिन ये चीजें कीमती होने के साथ कई बार त्वचा को हानी भी पहुंचा देती है। कुछ नुस्खों के प्रयोग से त्वचा गोरी और निखरी हुई बनाई जा सकती है। आइए जाने इनके बारे में।
सांवली त्वचा को कैसे निखारे?
1. उबटन का प्रयोग करें
पुराने समय में विवाह के पांच दिन पहले वर तथा वधू को उबटन लगाने की रस्म पूरी की जाती थी। आधुनिकता के चक्कर में हम उसके महत्व को भूल गये। बेसन, चोकर को दूध में घोलकर थोड़ा गाढ़ा सा लेप बना लें। इस लेप से सुबह-शाम मुंह, गर्दन की त्वचा को साफ करें। रंग साफ होना शुरु हो जायेगा।
2. नींबू और दूध का इस्तेमाल
नींबू के रस में थोड़ा कच्चे दूध मिलाकर चेहरे पर मलें या नींबू के छिलके को चेहरे पर रगड़े। रंग निखरने लगेगा।
3. खीरे और नींबू का रस
पके खीरे, नींबू का रस और थोड़ी सी हल्दी मिलाकर हर रोज चेहरे पर मलें। चेहरा साफ सा तथा रंग गोरा होने लगेगा।
4. घरेलु उपाय
दो चम्मच गेहूं का आटा, 4 बूंद सरसों का तेल, चुटकी भर हल्दी, थोड़ी सी मलाई मिलाकर मिश्रण बना लें। चेहरे पर नियमित रूप से लगाते रहें। रंग का संवालापन घटेगा।
5. टमाटर का इस्तेमाल
पके हुए टमाटर को काट कर चेहरे पर रगड़ने से रंग साफ हो जाता है।
6. बेसन और हल्दी
बेसन में थोड़ी हल्दी और पानी, दो बूंद बादाम रोगन मिलाकर पेस्ट बना लें। चेहरे पर लगाने से रंग निखरती है।
अति चमकती धुप में न बैठे और अपने चेहरे को धूल मिट्टी से बचाएँ।
हमारी अन्य सेवाएं
- Adsense approved करवाना
- Wordpress setup
- Blogger ब्लॉग को wordpress पे transfer करना
- किसी भी तरह की वेबसाइट बनाना
- Android App बनाना