Web Hosting खरीदने से पहले कुछ सवाल दिमाग में आते है: हेल्लो ब्लॉगर, कैसे है आप सब?आज हम उन सभी ब्लॉगर को वो बातें बताने वाले है जो web hosting खरीदने से पहले हमारे दिमाग में आती है और हम confuse हो जाते है. वैसे मैने अपने पिछले पोस्ट में already बता दिए था की web hosting कहा से खरीदना सही रहता है. अगर आप web hosting खरीदना चाहते हो तो आप उस पोस्ट को ज़रूर पढ़े. लेकिन web hosting खरीदने से पहले कुछ सवाल जो दिमाग में आते है उनके बारे मे भी जान लीजिए.
अगर आप ब्लॉग्गिंग में पाने जूनून रखते है और अपने अपना ब्लॉग blogger.com में बनाये है तो आप ये जरुर चाहते होंगे कि आप अपने ब्लॉग को WordPress पर transfer कर ले. पर अपने ब्लॉग को वर्डप्रेस पर transfer करने के लिए आपको web hosting खरीदना पड़ता है.
वैसे मैं BIGROCK Hosting और digitalocean hosting को ही recommend करता हूँ, क्यूंकि मैंने अपने ब्लॉग पहले bigrock hosting के द्वारा run किया है और अभी हमारा ब्लॉग digitalocean पर active है और अभी तक मुझे कोई समस्या नहीं हुई. हमने अपने पिछले पोस्ट Hosting कहा से ख़रीदे में उन सभी topic पर already बता दिया है जो कि hosting खरीदने से पहले हमे ध्यान रखनी चाहिए, जैसे –
- Bandwidth
- Disk-space
- Server location
- Need
पर आज हम इनके बारे में नही बात करेंगे, हम आपको वो बुनियादी सवाल और डाउट के बारे में बताने वाले है जो hosting plan खरीदने के दौरान हमारे दिमाग में आती है. तो चलिए जानते है.
web hosting खरीदने से पहले कुछ सवाल दिमाग में आते है
Hosting plan खरीदने के लिए किन-किन चीज़ो की ज़रूरत होती है ?
Hosting plan आप online buy करते हो इसलिए आपको hosting plan खरीदने के लिए online payment करना होता है. अगर आपके पास डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड है या फिर आप नेट बॅंकिंग use करते हो तो आप आसानी से web hosting buy कर सकते हो.
आज कल app के ज़रिए भी money transfer होने लगा है, जो की सुरक्षित भी है. आप hosting खरीदने के लिए app का भी इस्तेमाल कर सकते हो. मैं app के ज़रिए ही online payment और hosting buy करता हू.
Hosting plan खरीदने के लिए क्या domain name होना ज़रूरी है ?
जी हाँ, अगर आप hosting plan खरीद रहे हो तो आपको एक domain name buy करना होता है ताकि आप अपने hosting plan में उस domain को hook कर सको, मतलब कि आप अपने web hosting के जरिए अपने domain को attach कर सको.
अगर आपने domain name नही खरीदा है तो आप web hosting खरीदने के दौरान ही उसे भी buy कर सकते हो. या फिर अगर आपने already अपने domain name buy कर लिया है तो web hosting खरीदने के दौरान आपको अपने domain name को डालना होता है.
Domain name क्या है और domain name कहा से खरीदे ?
जो लोग अपना ब्लॉग blogger.com पर बनाते है उनमें से ज्यादातर लोग अपने ब्लॉग पर custom domain use करता है, यानी की एक domain name खरीद कर अपने blogspot ब्लॉग में use करते है. लेकिन जब वो अपने ब्लॉग को वर्डप्रेस पर transfer करते है तो उन्हे web hosting की ज़रूरत होती है, जो की उन्होने अपने domain name पहले से ही buy कर लिया है इसलिए उन्हे web hosting खरीदने के दौरान फिर से domain name buy करने की ज़रूरत नही होती.
क्या बिना domain name के web hosting खरीद सकते है ?
नही ये संभव नही है, क्यूंकी आप web hosting इसलिए buy करते हो ताकि आप अपने domain name के ज़रिए website या ब्लॉग बना सको. अगर domain name ही नही होगा तो आप web hosting buy ही नही कर सकते, क्यूंकी web hosting खरीदने के दौरान आपसे पूछा जाता है कि अगर आपके पास domain name है तो fill करे या फिर domain name buy करे.
Web hosting खरीदने से क्या होता है ?
Web hosting को आप एक मेंमोरी कार्ड की तरह समझ सकते हो जिसमें आपका ब्लॉग data स्टोर होके रहता है. blogger.com पर भी ऐसा ही होता है लेकिन blogger.com मुफ्त है. लेकिन अगर आपको अपने ब्लॉग को वर्डप्रेस पर transfer करना है तो वर्डप्रेस को run करने के लिए web hosting की ज़रूरत होती है, यानी की एक मेंमोरी कार्ड की ज़रूरत होती है जिसमें हम वर्डप्रेस को install करते है. Web hosting में वर्डप्रेस install होने के बाद हम अपना ब्लॉग वर्डप्रेस में बनाते है.
Web hosting खरीदने के बाद क्या होता है ?
Web hosting खरीदने के बाद आपको ईमेल के ज़रिए cPanel का ID, password और link (URL) दिया जाता है. cPanel link को ओपन करने पर आपको दिए गये ID और password के ज़रिए login करना होता है. cPanel को आप अपना personal file storage समझ सकते हो जहा पर आपको वर्डप्रेस install करना होता है.
Overall web hosting खरीदने पर आपको एक particular cPanel link, ID और password दिया जाता है.
Web hosting और domain name एक साथ खरीदने पर क्या होता है ?
Web hosting को खरीदने के दौरान आपसे domain name पूछा जाता है अगर आपके पास पहले से domain name है जिसे आपने buy कर लिए है तो आप directly अपने domain name fill करके web hosting buy कर सकते हो. लेकिन अगर आपने पहले से कोई domain name नही खरीदा है तो web hosting खरीदने के दौरान आप domain name भी buy कर सकते हो.
यानी की आप web hosting और domain name को एक साथ खरीद सकते हो. लेकिन आपको दोनो को अलग अलग renew करना होता है, उदाहरण के लिए – मान लीजिए कि आपने 1 साल के लिए web hosting और domain name buy किया हुआ है तो एक साल बाद आपको दोनो को फिर से renew करना पड़ेगा वो भी अलग अलग. मतलब कि जब आप web hosting के साथ domain name buy करते हो तो आप दोनो के लिए एक साथ pay करते हो, लेकिन जब आप इन दोनो को renew करोगे तो आपको इन दोनो को अलग अलग renew करना होता है, आप एक साथ दोनो को renew नही कर सकते.
Domain name expire नही हुआ है लेकिन web hosting expire हो गई है, ऐसे में क्या होगा ?
मान लीजिए की आपने एक domain name के ज़रिए web hosting खरीदी है और वो domain name expire नही हुआ लेकिन web hosting expire हो गई है, तो ऐसे में आपका पूरा साइट डाउन हो जाएगा. मतलब कि जब भी कोई आपके domain name को browser में टाइप करेगा तब उसे error show होगा और आपका साइट नही दिखेगा.
Domain name के ज़रिए सिर्फ़ साइट को visit किया जाता है लेकिन domain name के ज़रिए जो data मिलती है वो web hosting ही provide करती है, और अगर web hosting ही expire हो जाएगी तो data कैसे show होगा.
Web hosting expire नही हुआ है लेकिन domain name expire हो गई है, ऐसे में क्या होगा ?
आपकी साइट open नही होगी. क्यूंकि आपके साइट data को access करने के लिए जो link है वो expire हो चुकी है, यानी की वो link अब work नही कर रही.
साइट डाउन ना हो इसके लिए domain name और web hosting active होना ज़रूरी है क्या ?
उपर दिए गये दोनो points कोपढ़ने के बाद आप इतना तो समझ ही गये होगे कि domain name और web hosting जब तक active रहेंगे तब तक साइट लोड होने में कोई प्राब्लम नही होगी. लेकिन इन दोनों में से एक भी अगर expire हो गया तो समझ लो आपकी साइट डाउन हो गई.
Website expire होने के बाद हमें backup कैसे मिलेगी ?
अगर आपके web hosting expire हो गया है और आपको अपने साइट की backup चाहिए तो आपको अपने web hosting कंपनी से contact करना चाहिए वो आपको आपके साइट का backup दे देगी.
Web hosting expire होने से पहले कोई नोटिफिकेशन मिलती है क्या ?
आपने जिस web hosting कंपनी से hosting plan buy किया है उनके website में जाकर और अपने अकाउंट में login करके आप देख सकते हो की आपका hosting plan कब expire होने वाला है. लेकिन अगर आप भूल गये हो, या फिर आपको याद नही है की आपका web hosting expire होने वाला है तो आपने जहा से web hosting buy किया है वो कंपनी आपको पर्सनली call करके इसके बारे में जानकारी देती है.
तो दोस्तों आज हमने आपको वो सभी डाउट और सवाल के बारे में बताए जो web hosting buy करने से पहले हमारे दिमाग में आती है और अगर आपके दिमाग में इसके अलावा भी कोई सवाल है तो आप हहमसे कमेंट के ज़रिए बताए ताकि हम अपने इस पोस्ट को अपडेट कर सके ताकि दुसरे ब्लॉगर भाइयो को भी हेल्प मिले. Happy Blogging