कंप्यूटर रिफ्रेश करने से क्या होता है? What happens when you refresh the computer? In Hindi

आज मैं आपको बहुत ही दिलचस्प विषय के बारे में बताऊंगा जो की हम सभी इस्तेमाल करते है जब भी कंप्यूटर या लैपटॉप इस्तेमाल करते हैं, लेकिन हमे उसका वास्तविक उपयोग नहीं पता होता। जो है अपने कंप्यूटर को ‘Refresh’ करना।

हम रिफ्रेश कब इस्तेमाल करते हैं – When We Use Refresh?

  • जब भी CPU धीमी गति से काम कर रहा होता है तो हम निरंतर Refresh Press करते हैं।
  • हम जब भी कंप्यूटर ON करते हैं तो हम सबसे पहले Refresh ही करते हैं।
  • जब भी New Folder या File Create करते हैं तो Refresh का इस्तेमाल करते हैं।
  • यहाँ तक की जब हम free होते हैं या CPU Processing का इन्तेजार कर रहे होते हैं तब भी Refresh Key Press करते हैं।
  • लेकिन हमे ये नहीं पता होता कि ये क्या है और क्या करता है?

रिफ्रेश क्या है और करता क्या है? What is Refresh and What Does It do?

  • Desktop, windows में एक Folder की तरह है, जब भी उसका content change होता है तो उसे Auto-Fresh होने के लिए Programming किआ हुआ होता है। लेकिन कभी-कभार वो change नहीं हो पता।
  • आपको इसकी तभी जरुरत पड़ती है जब आपने कोई Folder change, move, copy, create या delete किया और वो display नहीं हो रहा हो।
  • Desktop Item को align करने के लिए।
  • या फिर Desktop Items unusable हो, तो उसको usable बनने के लिए।
  • या फिर Files third party से create/install हुई है वो display नहीं हो रही हो तो उनको display कराने के लिए।।

दोस्तों ये ही सिर्फ मुख्य कारण है रिफ्रेश को इस्तेमाल करने का। हम इसलिए बार-बार अपने कंप्यूटर को रिफ्रेश करते है ताकि CPU को working fast हो सके, बल्कि इससे Cpu की कार्य क्षमता बढ़ जाती है।

ये भी जाने-

अगर आपको seo friendly article लिखवाना हो, वेबसाइट बनवाना हो, अपने ब्लॉग का setup करवाना हो तो हमसे whatsapp के जरिये संपर्क करें. हमारा whatsapp नंबर है-
9583450866

1 thought on “कंप्यूटर रिफ्रेश करने से क्या होता है? What happens when you refresh the computer? In Hindi”

  1. Really great information… Ab pata chala ki Refresh karne se asli me hota kya hai? Thanks for this article

Comments are closed.