दोस्तों आज में आपको प्रधानमंत्री जन धन योजना क्या है और इसमें अकाउंट कैसे खोले इसके बारे में जानकारी देने वाला हूं। वैसे तो बहुत सारे योजनाएँ अब तक बन चुकी है पर आज हम सिर्फ जनधन योजना के बारे में बात करने वाले है।

क्योंकि यह योजना के द्वारा लोगो के लिए बहुत सारी सुविधा उपलब्ध कर दी गयी है और इसलिए अब तक इस योजना में करीब ११ करोड़ से ज्यादा खाते खोले जा चुके है।
यह योजना जिनके परिवार की आर्थिक स्तिथि बहुत कमजोर है और जिनका कोई बैंक में खाता नहीं है उनके लिए बनायी गयी है।वैसे कोई भी भारतीय नागरिक इस योजना का लाभ उठा सकता है।
यह योजना गरीब लोगो को आर्थिक रूप से सशक्त बनाने हेतु चलाई जा रही है। अगर आप भी इसमें खाता खोलते है तो आपको सभी सुविधा मिलेगी जो योजना के द्वारा दी जा रही है।
इसलिए मैंने सोचा की आपको इस प्रधानमंत्री जनधन योजना के फायदे क्या है, उसमे अपना खाता कैसे खोले यह बताऊ जिससे आप भी इस योजना का लाभ उठा सके।तो चलिए जानते है की किस प्रकार इस सुविधा का लाभ आपको मिलेगा।
प्रधानमंत्री जन धन योजना क्या है?
गरीबो की आर्थिक स्तिथि मजबूत बनाने के लिए भारत के पंतप्रधान श्री नरेंद्र मोदी जी ने १५ अगस्त २०१४ को इस जनधन योजना की घोषणा की थी।इसके बाद २८ अगस्त २०१४ से इसपर काम करना शुरू किया गया।
इस योजना को राष्ट्रीय मिशन के तौर पर शुरू किया गया था जिसमे लोग बैंकिंग और जमा खाता जैसे वित्तीय सेवा पा सके।
इस योजना का मुख्य उद्देश्य समाज में पिछड़े एवं कम आय वाले लोगो को Financial Servie प्रदान करना है जिससे भारत में गरीबी कम हो पाए।
इस योजना के लाभ उठाने के लिए सरकार गरीब लोगो को नए खाते खोलने की अपील कर रहा है। जनधन खाता जीरो बैलेंस पर भी खोला जाता है।
इसके योजना के अंतर्गत खाता खोलने वाले को १ लाख रुपए तक बीमा कवर दिया जाता है और ३० हजार तक जीवन बिमा पॉलिसी मरनेवाले धारक की नॉमिनी को दिया जायेगा।
जनधन खाता खोलने के फायदे क्या है?
● इस योजना में पैसे निकालना,जमा करना,मोबाइल बैंकिंग,नेट बैंकिंग यह सब सुविधा बिलकुल फ्री है इसमें आपको बाकि बैंको जैसा Extra Charge नहीं देना होगा।
● Overdraft की सुविधा:- खाताधारक अपना खाता खोलने के ६ महीने बाद १०००० रुपए तक की राशि निकाल सकता है भले उसके खाते में कोई पैसे ना हो पर बाद में उसे यह राशी लौटानी होगी।
● जीरो बैलेंस अकाउंट:- यह जनधन खाता आप बिना कोई राशि जमा किये खोल सकते है। और आपको आपके अकाउंट में 0 बैलेंस होने पर भी कोई चार्ज नहीं लगेगा।
● इस योजना के तहत सभी बैंक होल्डर को डेबिट कार्ड दिया जायेगा जिसका इस्तेमाल खाता धारक किसी भी एटीएम मशीन में पैसे निकालने के लिए कर सकता है।
प्रधानमंत्री जनधन योजना के नियम क्या है?
● अगर आपने जनधन खाता खोला है तो उनके नियमों के तहत आप एक साल में १ लाख रुपए से ज्यादा राशि जमा नहीं कर सकते।
● प्रति महीना आप १०००० तक राशि निकाल सकते हो। और अगर कोई १०००० से ज्यादा पैसे निकालना चाहता है तो RBI के अनुसार उसको अपने सारे दस्तावेज दिखाने होंगे और उसके साथ यह बताना होगा की वह इन पैसों को कहा इस्तेमाल करने वाला है।
● ओवरड्राफ्ट की सुविधा का लाभ वही लोक उठा पाएंगे जिनके खाते में लेन देन चालू रहता है।
● भारत के सबसे अमीर इंसान या जिनकी आय बहुत ज्यादा है यह लोग इस अकाउंट को नहीं खोल सकते।
जनधन योजना खाता कैसे खोले ?
जनधन योजना में कोई भी अपना जनधन खाता आसानी से खाता खोल सकते है। इसकी खास यह है की अगर खाता खोलने वाले के पास कुछ दस्तावेज नहीं है तो भी जनधन योजना के नियमों द्वारा वह खाता खोल सकता है। और यह खाता १० साल का छोटा बच्चा भी खोलने के लिए सक्षम है।
दोस्तों इसका एक Disadvantage है की आप यह खाता ऑनलाइन नहीं खुलवा सकते इसका अभी तक ऐसा कोई तरीका नहीं है जिससे आप ऑनलाइन खाता खोल सके इसके लिए आपको ऑफलाइन ही खोलना पड़ेगा। तो चलिए जानते है जनधन खाता खोलने का आसान तरीका
1. सबसे पहले यह खाता खोलने के लिए आपको जनधन अकाउंट ओपनिंग फॉर्म डाउनलोड करना पड़ेगा यह बिलकुल आसान है।
2. उसके लिए आपको गूगल में जाकर pmjdy यह सर्च करना है। या तो आप सीधा इस लिंक पर क्लिक करके जनधन योजना की Official साइट पर जा सकते है https://www.pmjdy.gov.in/

3. Official साइट पर आने के बाद आपको थोड़ा निचे स्क्रोल करना है तो आपको दोनऑप्शन दिखाई देंगे एक Account Opening Form -Hindi और दूसरा Account Opening Form -English आप जिस भाषा में चाहे उसी में डाउनलोड कर सकते है।
4. फॉर्म डाउनलोड होने के बाद आपको उस फॉर्म की प्रिंट निकालके अपनी Personal Information भरनी है जैसे खाता खोलने वाले का नाम, एड्रेस, जन्मतिथि, उसका व्यवसाय, उसकी वार्षिक आय आदि.चीजे होने के बाद आपको उस फॉर्म से अपना पासपोर्ट साइज फोटो आधार कार्ड और पैन कार्ड लगा देना है।
5. या आपके पास कोई दूसरा identity प्रूफ होगा तो आप वो भी लगा सकते है।
6. यह सब होने के बाद जैसा की मैंने आपको कहा की इसकी अभी तक ऑनलाइन खाता खोलने की सुविधा उपलब्ध नहीं है तो आपको सीधा बैंक में जाकर यह फॉर्म जमा करना होगा और आपका जनधन खाता खुल जायेगा।
Note: यदि आपका पहले से किसी बैंक में खाता है और आप जनधन में खात खोलना चाहते है तो आप जिस बैंक में आपका खाता है उस बैंक में जाकर वह अकाउंट जनधन अकाउंट में ट्रांसफर कर सकते है।
निष्कर्ष – Conclusion
तो दोस्तों में आशा करता हूँ की आपको मेरा प्रधानमंत्री जन धन योजना क्या है और इसमें अकाउंट कैसे खोले यह लेख पसंद आया होगा और अगर आपको यह जानकरी अच्छी लगी हो तो इसे ज्यादा से ज्यादा शेयर करे जिससे यह जानकारी उन गरीब लोगो तक पहुंच सके जिन्हे इस योजना के बारे में नहीं पता।
फिर वो भी इस योजना का लाभ उठाकर अपने परिवार की स्तिथि मजबूत कर पायेंगे। इस लेख को पढ़ने के बाद आपका कोई सुझाव या कोई सवाल हो तो आप जरूर कमेंट में पूछ सकते है मैं जरूर रिप्लाई करूँगा।
ये भी जाने-
- क्रेडिट कार्ड क्या है – Credit Card के फायदे और नुकसान
- एटीएम कार्ड क्या है और डेबिट कार्ड कितने प्रकार के होते हैं?
- अपने मोबाइल के जरिये SBI बैलेंस कैसे चेक करते है?
- PhonePe Account कैसे बनाये? How To Make PhonePe Account
9583450866