Padosi bura ho to kya kare? Bagal wala bura ho to kya kare? बुरे पड़ोसी हो तो क्या करना चाहिए? पड़ोसी बहुत बुरा है, ऐसे में क्या करें?आप office से अभी आए हैं, घर का ताला खोला है और तभी आ धमकते है आपके पड़ोसी आपसे गप्पे मरने। ऐसे में आपको गुस्सा आना लाज़िमी ही है। अगर ये रोज का काम हो, उन्हें साफ-साफ कह दें कि अभी आप व्यस्त हैं या फिर घर के बहुत काम अभी करने को पड़े हैं, फ़ुरसत में गप्पे मरेंगे।
अगर पड़ोसी आपसे अनुचित मांग करने लगे, जैसे अपना wifi password share करना, आपके internet, कंप्यूटर और मोबाइल का इस्तेमाल करना, तो एक-दो बार उनकी मदद करने के बाद उन्हें साफ शब्दों में मना कर दें कि आप इस चीज में comfortable नहीं है।
बेशक वे बुरा मानकर आपसे बात करना बंद कर दें। पर इस बात को नज़रअंदाज़ कर दें।
इश्य भी पढ़ें- अच्छे पड़ोसी कैसे बने? अच्छे पड़ोसी बनने के लिए क्या करे? 7 सुझाव
बुरे पड़ोसी हो तो क्या करना चाहिए? पड़ोसी बहुत बुरा है, ऐसे में क्या करें?
अगर छत पर जाने का रास्ता common है और आप टॉप फ्लोर पर हैं, तो इस बात के लिए आप तैयार रहे कि सब छत पर गन्दगी फेलायेंगे, जब मन होगा, आएँगे, जाएंगे और साफ-सफाई और सुरक्षा की ज़िम्मेदारी आपकी ही होगी। इस स्थिति में लड़ाई-झगड़े से बेहतर है कि अपने घर का प्रवेश द्वार common छत से अलग कर लें और सबसे बातचीत करके छत और सीढ़ियों की साफ-सफाई की ज़िम्मेदारी बांटे।
कुछ लोगों की आदत होती है, बच्चों को शोर करने पर या खेलने पर बेवजह डांट-डपट देते है। इनसे लड़ने या बहस करने का कोई फायदा नहीं होता। हाँ, कड़े शब्दों में जताना जरूरी है कि आपको यह बात अच्छी नहीं लगती।
Parking को लेकर अक्सर कॉलोनियो और मोहल्लों में लड़ाई होती है। अगर आपके लिए fixed जगह का इस्तेमाल अपनी गाड़ी खड़ी करने के लिए कर रहा हो, तो इस बारे में साफ शब्दों,में उन्हें समझा दें कि इस मुद्दे पर आप कोई दलील नहीं सुनेंगे। जो जगह जिसके लिए तय है, वह उसी की जगह रहेगी।
महीने के 50-60 रूपए बचाने के चक्कर में कुछ लोग घर का कूड़ा उठाने के लिए जमादार भी नहीं लगाते, लेकिन मौका पाते ही दूसरों के घर के सामने कूड़े का ढेर लगा देते हैं। ऐसे लोगों को सुधारने के बजाय Residence Welfare Association में इनकी शिकायत करें।
ये बुरे पड़ोसी अपने doggy को घुमाने के बहाने दूसरों के घर के आगे potty कराने भी ले जाते हैं। जरा सोचिए आप अपना घर तो साफ रखते हैं, लेकिन जिसके घर के आगे doggy ने गंदगी फैला दिया है, उसे कैसा लगेगा। Doggy को potty कराने के लिए घर में ही कोई जगह बनाए।