WhatsApp के जरिए पैसे कैसे कमाए? Whatsapp Se Paise Kaise Kamaye? Whatsapp ने रिश्तों कि दूरियों कि कम कर दिया है, अब हम घर बैठे ही whatsapp के जरिये अपने दोस्तों से बात कर सकते हैं.. अगर आपको whatsapp चलाना पसंद है तो आप ये जान कर खुश जरुर होंगे कि आप whatsapp से भी पैसे कम सकते हो, इसी के बारे में आज हम बात करेंगे और जानेंगे whatsapp के जरिये earning कैसे कि जाती है।
आज हर एक स्मार्ट फोन में आपको Whatsapp app मिल जाएगी, Whatsapp एक बहुत ही आसान तरीका है अपने रिश्तेदारों और दोस्तों के साथ संपर्क करने का, पर क्या आप जानते हो कि आप Whatsapp के जरिए पैसे भी कमा सकते हो? नही ना, तो आज हम आपको बताएँगे वो सारे तरीके जिसकी मदद से आप अपने Whatsapp के जरिए पैसे कमा सकते हो। पर आज कल बहुत से गलत जानकारी दी जाती है जिसे लोग भ्रमित हो जाते ही कि क्या सच में ऐसा करने से आप Whatsapp के जरिए पैसे कमा सकते, आज हम आपको वो सभी गलत जानकारियों के बारे में भी बताएँगे।
आप चाहे जैसे भी पैसा कमाओ आपको मेहनत तो करनी ही पड़ेगी। बिना मेहनत कुछ भी हासिल नही होता, और रही बात Whatsapp से पैसे कमाने की तो कुछ बात आपको पता होनी चाहिए।
Whatsapp से पैसे कमाने के लिए क्या जरूरी है?
Whatsapp – Whatsapp के जरिए पैसे कामना है तो आपको अपने मोबाइल में Whatsapp install करना पड़ेगा।
Internet – जैसा की आप जानते हो कि बिना इंटरनेट के आप Whatsapp नही चला सकते, इसलिए आपको इंटरनेट की जरूरत पड़ेगी।
Contact – अगर आपके Whatsapp में बहुत सारे दोस्त है या आप बहुत सारे ग्रुप में हो तो आप Whatsapp के जरिए बहुत अच्छा पैसे कमा सकते हो।
तो दोस्तों अगर आपके पास ये 3 चीजें है तो आप भी Whatsapp के जरिए पैसे कमा सकते हो। पर आज के समय में बहुत से ऐसे गलत जानकारी दी जाती है जिसे देख के हम उलझ जाते है कि क्या ऐसा हो सकता है, चलिए सबसे पहले हम आपको इन गलत जानकारियों के बारे में बताते है।
WhatsApp के जरिए earning – Fake Information
आपने अपने Whatsapp मैसेज में बहुत से ऐसे मैसेज देखे होंगे जिसमे लिख जाता है कि ” हेल्प करने के लिए इस मैसेज को 10 ग्रुप में send करो ताकि Whatsapp की तरफ से इसे हर एक शेयर पर 1 रुपए मिल सके ” ऐसे मैसेज आपको फेसबुक और Whatsapp पे देखने को मिल ही जाएँगे। पर क्या आपको लगता है कि ऐसा करने पर पैसे मिलता है? एक शेयर पर 1 रुपए?
तो यहाँ मैं clear कर देना चाहूँगा कि ये बिल्कुल सच नही है, ऐसा होते नही है। ये एक fake information है। Share करने पर कुछ भी पैसे नही मिलता। अगर ऐसा होता तो आज सभी लोग ऐसा करके करोड़पति बन जाते।
ऐसे मैसेज पर भरोसा मत करे, और उसे forward भी ना करे। तो दोस्तों अगर आपके Whatsapp पे भी ऐसे मैसेज आते है तो आपको समझ जाना चाहिए कि ऐसा होता ही नही है और लोग publicity करने के लिए ऐसा करते है।
Whatsapp के जरिये पैसा कैसे कमाए?
आज हम जो तरीका बताने जा रहे है उसे इस्तेमाल करके बहुत लोग Whatsapp के जरिए पैसे कमा रहे है।
- Link Shortening
- Affiliated marketing
- Sell product
- Promotion करे
1. Link Shortening
Link Shortening लिंक शॉरटेनिंग का मतलब होता है किसी भी वेबसाइट का लिंक को छोटा करना। अगर आपको किसी वेबसाइट का पोस्ट या आर्टिकल पसंद आया है तो आप उसे अपने दोस्तों और रिश्तेदारों के साथ शेयर करते हो, जिसकी वजह से उस वेबसाइट का लिंक सभी जगह शेयर हो जाता है।
लेकिन अगर आप उस वेबसाइट का लिंक को छोटा करके शेयर करते हो तो आपको पैसे मिलते है। shorte.st एक ऐसी वेबसाइट है जहां आप किसी भी वेबसाइट का लिंक को छोटा कर सकते हो और लिंक को छोटा करने के बाद आप उस लिंक को अपने Whatsapp के जरिए शेयर करो और जब कोई उस लिंक को open करेगा तो आपको पैसे मिलेंगे।
सबसे पहले आपको shorte.st वेबसाइट में जाकर register करना होता है, registration करने के बाद आप किसी भी लिंक को छोटा करके उसे शेयर कर सकते हो।
उदाहरण के लिए – अगर आप हमारे इस आर्टिकल को शेयर करना चाहते हो तो सबसे पहले इसका URL copy कीजिये और shorte.st वेबसाइट में जाकर इस URL को छोटा कीजिए।

URL छोटा करने के बाद आपको जो URL मिलेगा उसे Whatsapp के जरिए अपने दोस्तों और रिश्तेदारों को शेयर कीजिए। अगर कोई उस URL को क्लिक करता है तो आपको पैसे मिलते है।
आप ऐसा करके बहुत सारे अच्छे अच्छे URL को छोटा करके शेयर कीजिये और पैसे कमाइए।
2. Affiliated marketing
Affiliated marketing के जरिए भी आप अपने Whatsapp से पैसे कमा सकते हो। Affiliated marketing का मतलब होता है किसी के प्रॉडक्ट को बिक्री करवाना। आपने ऑनलाइन बहुत से ऐसे वेबसाइट देखे होंगे जो सामान बेचते है, जैसे – Flipkart, amazon, snapdeal, ebay. जैसा की आप जानते हो कि आप इन सभी वेबसाइट के जरिए घर बैठे कोई भी सामान खरीद सकते हो, पर क्या आपको पता है कि आप इन सभी वेबसाइट के सामान को बिक्री करवा के भी पैसे कमा सकते हो।
अगर आपके जरिए इन वेबसाइट पर shopping होती है तो आपको commission मिलता है। इन सभी वेबसाइट का एक affiliated program होता है जिसे आप join करके इनके समान को बिक्री करवा सकते हो। Affiliated join करने के बाद आपको एक affiliated link दी जाती है जिसे आप अपने Whatsapp दोस्तों और ग्रुप में शेयर कर सकते हो, अगर आपके लिंक के जरिए कोई खरीदारी करता है तो आपको इसका commission मिलेगा।
मान लीजिए कि आपने Amazon के वेबसाइट में अपना affiliated account बनाया है तो आप Amazon के कोई भी प्रॉडक्ट को बेचने के लिए उसका लिंक generate कर सकते हो। मान लेते है कि आपने एक शर्ट का affiliated link बनाया है और उसे आपने अपने Whatsapp पर शेयर कर दिया है। अगर कोई आपके लिंक को क्लिक करके शर्ट खरीदता है तो आपको इसका commission मिलेगा, जो की 5-50% भी हो सकता है।
लेकिन अगर आपके लिंक को क्लिक करने के बाद अगर कोई दूसरे प्रॉडक्ट करीदता है तब भी आपको commission मिलेगी, क्योंकि आपके लिंक के जरिए ही वेबसाइट में जाकर कुछ खरीदा है।
3.Sell product
अगर आपका खुद का business है तो आप अपने business को Whatsapp पर promote करके भी कमाई कर सकते हो।
उदाहरण के लिए – अगर आपका खुद का मोबाइल शॉप है तो आप अपने Whatsapp पर नए मोबाइल को promote कर सकते हो ताकि लोग जान सके कि आपके दुकान में कौन-कौन सी मोबाइल उपलब्ध है और वो उसे खरीद सके। ये सबसे best तरीका है अपने ग्राहक के साथ interact करने का और उन्हे बताने का कि आपके दुकान में नई मोबाइल आई है।
आप अपने product को sell करके भी Whatsapp के जरिए पैसे कमा सकते हो।
4. Promotion करे
अगर आपके Whatsapp ग्रुप और contact में बहुत से लोग है तो आप वेबसाइट या YouTube channel को promote करके भी पैसे कमा सकते हो। बहुत से ऐसे वेबसाइट और YouTube channel है जो नए है, जिन्हे promotion के लिए लोग चाहिए होते है। अगर आप उनसे संपर्क करके कहोगे कि आप उनके वेबसाइट और YouTube channel को promote करोगे और बदले में कुछ पैसे लोगे तो वो कभी मना नही करेंगे, क्योंकि उन्हे अपने को promote करना होता है।
अब बात आता है कि वो कौन सी वेबसाइट या YouTube channel है जिसे promote करके हम पैसे कमा सकते है? तो इसमे आपको खुद गूगल पर सर्च करना होगा, मान लीजिए कि आप एक वेबसाइट पर गए और वो वेबसाइट आपको पसंद आ जाती है तो आप comment के जरिए उन्हे बता सकते हो कि आप उनके वेबसाइट को promote करना चाहते हो और बदले में आप इसके पैसे लोगो। उन्हे बताए कि आप उनके वेबसाइट पर एक दिन में कितने audience दे सकते हो। अगर उन्हे आपका offer अच्छा लगा तो वो आपसे संपर्क जरूर करेंगे और आप कमाई कर पाओगे।
ये भी जाने-
आज आप्मने क्या सिखा?
तो दोस्तों ये था हमारा आज का आर्टिकल Whatsapp के जरिए पैसे कैसे कमाए? आज हमने जो आपको जानकारी दी है वो सबसे आसान और कारगर है, आप भी इसे आज़माकर Whatsapp के जरिए पैसे कमा सकते हो। अगर आपको हमसे कुछ पूछना है तो कमेंट के जरिए जरूर पूछे। धन्यवाद
हमारी अन्य सेवाएं
- Adsense approved करवाना
- Wordpress setup
- Blogger ब्लॉग को wordpress पे transfer करना
- किसी भी तरह की वेबसाइट बनाना
- Android App बनाना
Bahut badhiya jankari di hai aapne. Thanks
Thanks. Mujhe aai tak aisa hi lagta tha ki whatsapp par jo image share hote hai usi se earning hoti hai.lekin aaisa nahi hai. Aapne bahut hi interesting toipc share ki hai thanks
Maja aagaya.aapne bahut hi badiya bataya. Thanks aise hi make money articles publish karte rahiye
Main affliated ka link whatsapp par share kiya par koi puchase nahi karta kya kare
Me to sirf itna janti thi ki whatsapp ke jariye sirf chatting ki jati par aapka article read karne ke bad me samajh gai ki me kitni galat thi. Thanks information dene ke liye
Sir kya hum facebook ke jariye bhi paisa kama sakte hai ?
Thanks Neha for your feedback, keep visiting.
Aap image share karke whatsapp ke jariye paisa nahi kama sakte ye ek fake information hai… Thanks Sanjay for your feedback, keep visiting.
Thanks Anita ji for your feedback, keep visiting.
Keep trying.. Alag-alag affiliated product link share kare..
Thanks Anjali ji for your feedback, keep visiting.
Haan aap facebook ke jariye bhi paisa kama sakte hai, hum jald hi iske bare me likhenge keep visiting our site. Thanks
Nice article great job
Thanks Manoj ji, keep visiting.