अहंकार क्यों होता है ? – Why is EGO ? in Hindi

आदमी की सबसे बड़ी कमज़ोरी क्या है ? दार्शनिकों (Philosopher) ने इस सवाल के अलग-अलग जवाब दिये हैं। लेकिन सभी इस बात पर एकमत हैं कि हर कमज़ोरी में यदि कोई दुर्गुण मौजूद है तो वह है अहंकार (EGO)

अहंकार क्यों होता है ? – Why is EGO ? in Hindi

अहंकार (ego) जीवन में आते ही बुद्धि को उल्टा कर देता है। लोग यही से अहंकार और इज़्ज़त को एक समझने लगते हैं और भूल जाते हैं कि अहंकार बढ़ने से इज़्ज़त बढ़ती नहीं बल्कि घट जाती है।

अहंकार मनुष्य समाज में प्रतिष्ठा भले ही बना ले, लेकिन उसका मनोबल और आत्मविश्वास कम होने लगता है। अहंकार नीच कर्मों का बादशाह होता है।

अहंकार जैसे-जैसे कम होगा हम अपने वास्तविक स्वरूप के करीब आते जायेंगे अर्थात सरलता और विनम्रता हमारे जीवन में आती जाएगी और यहीं से हम दूसरों से अपेक्षा करना छोड़ देंगे। जीवन जितना अपेक्षा रहित होगा, शांति उतनी ही होगी।

अहंकार सारी दुनिया के सामने अपनी ऊर्जा इस बात में खर्च करता है कि लोग जान जाए ‘ मैं कौन हूं ‘

इसे सिद्ध करने के लिए वह हर तरह के हथकंडे अपनाता है। जबकि अध्यात्म कहता है – ताकत इस बात में लगाओ कि आप खुद जान जाए कि आप कौन हो ? जब आप खुद को जान जायेंगे तो अपनी ख़ासियत, अपनी विशिष्टता (uniqueness), हम भी कुछ हैं यह भाव जीवन भर आपके आस-पास नहीं आ सकेंगी अर्थात आप अहंकार रहित होकर आत्म स्वरूप में जीवन जी सकेंगे जो कि आनन्दमय व शांतिमय होगा।

अगर आपको seo friendly article लिखवाना हो, वेबसाइट बनवाना हो, अपने ब्लॉग का setup करवाना हो तो हमसे whatsapp के जरिये संपर्क करें. हमारा whatsapp नंबर है-
9583450866

1 thought on “अहंकार क्यों होता है ? – Why is EGO ? in Hindi”

  1. मुझे वाकई अच्छा लगा आपके ये ब्लॉग पर, इस वक़्त बहुत दुखी हूं कि कोई इन आतंवादियों को समझा सके तो सायद इससे कुछ नहीं हो सकता, ये बेगुनाह को मार कर क्या सिद्ध करना चाहते हैं?

Comments are closed.