WordPress ब्लॉग पर Adsense Ads कैसे लगाये? WordPress ब्लॉग पर Adsense Ads कैसे लगाये? WordPress ब्लॉग में Ad display करवाने के लिए आज मैं आपको जो plugin के बारे में बताने जा रहा हूं उसे इस्तेमाल करके आप अपने WordPress ब्लॉग पर easily Adsense Ads लगा सकते है। WordPress में ब्लॉग बनाना जितना आसान होता है उतनी ही इसमें plugin की help से हम जो भी function add करना चाहे उसे बहुत easily add कर सकते है।
आज जो मैं plugin के बारे में बताने जा रहा हूं उसका नाम है Ad Inserter, मैने इसे personally use किया है और मैं इस plugin से बहुत संतुष्ट हूं। आप भी इस plugin को अपने ब्लॉग पर add कीजिए और बहुत ही आसानी से अपने Adsense Ads को अपने WordPress ब्लॉग पर display कराए।
Ad Inserter Plugin कैसे Install करें?
Ad Inserter plugin install करने के लिए अपने WordPress WordPress dashboard में Plugins >> Add New पर क्लिक करें।

इसके बाद Ad Inserter search करें, Ad Inserter को Install कीजिए और इसे Activate कीजिए।

Ad Inserter plugin को Activate करने के बाद, Setting >> Ad Inserter पर क्लिक करें।

Ad Inserter पर क्लिक करने के बाद आपको Ad Inserter setting करना होगा, ताकि आपका Adsense ad display हो सके।
Ad Inserter Plugin में Setting कैसे करें?

1. Ad Inserter plugin की सहायता से आप 16 Ad code use कर सकते हो।
2. यहां पर आपको अपना Ad code paste करना होता है।
3. यहां पर आपको device पर click करना है और बताना है कि आपने जो Ad code डाला है वो कहां पर visible होगा। (जैसे- mobile, desktop और tablet)

For example : अगर आपने एक Ad code इस्तेमाल किया है जिसे सिर्फ mobile पर visible करना चाहते हैं तो Use client-side detection to और Phone को select करें। अगर आप अपने Ad को सभी device पर visible करवाना चाहते हो तो इस point को skip कर दीजिए।

4. यहां पर आपको बताना है कि आपने जो Ad code डाला है वो आपके blog post पर कहा पर display होगा।

यहां पर आप अपनी इच्छा के मुताबिक अपने Ad कोड को किसी भी position में डाल सकते हो। लेकिन अगर आप Ad Inserter plugin का free version use कर रहे हो तो आप इसमें से कुछ function को ही इस्तेमाल कर सकते हो, बाकी के pro function को use करने के लिए आपको Ad Inserter plugin को upgrade करना पड़ेगा। लेकिन free version में भी आप अपने Ad को अच्छे से display करवा सकते हो।
5. यहां पर आपको अपने Ad को किस alignment में place करना है वो set करना होता है। (Left, right या center)

6. यहां पर आपको अगर अपने Ad को किसी-किसी पोस्ट में display नही करवाना है तो आप यह वो setting कर सकते हो। यहां पर आपको 2 option नजर आएँगे।

Individually disabled : अगर आप इसे select करते हो तो आपका Ad कोड सभी पोस्ट में display होगा पर जिस पोस्ट में आपने इसे disable किया है उसपर Ad display नही होगा।
Individually enabled : अगर आप इसे select करते हो तो आपका Ad कोड उसी पोस्ट में display होगा जिस पोस्ट में आपने अइसे enable किया है।
7. बस इतना करने के बाद Save All Setting पर क्लिक कीजिए।

Ad Inserter Plugin की Help से ad को Disable कैसे करें?
अगर आपने एक Ad को Individually disabled setting किया है (see point 6) तो आप अगर किसी पोस्ट में उस Ad को disable करना चाहते है तो उस पोस्ट के edit option में जाएं, और पोस्ट के नीचे Ad Inserter का option होगा वहां पर जिस Ad को disable करना चाहते है उसे disable कर दें।

जैसा कि आप ऊपर दिए गए तस्वीर में देख सकते है मैने 4 Ad में से 3 Ad को disable किया हुआ है, इसका ये मतलब है कि इन 5 में से सिर्फ 3rd और 5th वाला Ad ही इस पोस्ट में display होगा।
निष्कर्ष – Conclusion
वैसे तो Ads को display करवाने के लिए बहुत से plugin आपको मिल जायेगे लेकिन Ad Inserter plugin is one of the best plugin to display your ads। शुरुआत में आपको थोड़ी समस्या तो होगी ही लेकिन इसे इस्तेमाल करने के बाद आपको कोई परेशानी नहीं होगी।
अगर आप Ad Inserter plugin इस्तेमाल कर रहे है या फिर करने वाले हो तो please अपना feedback comment के जरिए जरूर दें, या फिर अगर आप Ad Inserter से बेहतर कोई plugin इस्तेमाल कर रहे है तो comment के जरिए जरूर बताएं। HAPPY BLOGGING
9583450866