WordPress में Slug क्या है और इसे Edit कैसे किया जाये? अगर आप new blogger हैं। आपने अपना blogging का carrier अभी-अभी शुरू किया है तो आपको blogging से संबंधित कई सारे नए words सुनने को आया होगा। जैसे URL, post, backlink आदि। इन words के साथ एक और word, अक्सर जिनको हम अनदेखा करते हैं, और वह word है “slug”।
ये सुनने में तो अजीब लगता ही है। ऐसा लगता है ये word इस field से संबंधित नहीं है। हम आपको बता दें ये शब्द blogging से ही संबंधित है। इसकी importance एक blog में कितनी है? ये आपको नीचे बतलाने जा रहे हैं। इसके बाद आप खुद इसके importance के बारे में महसूस करने लगेंगे।
Note : अगर आपने अपना blog blogger.com पर बनाया है तो आपको permalink के बारे में पता ही होगा, बस इसी permalink को slug के नाम से भी जाना जाता है।
WordPress में Slug क्या है और इसे Edit कैसे किया जाये?
Slug क्या है? What is slug?

अगर आप हमारे इस post के URL को देखोगे तो आपको पता चलेगा कि हमारे domain name के बाद जो कुछ भी लिखा हुआ है वो हमारे post का slug ही है, आप इसे permalink के नाम से भी जानते हो। किसी भी blog का URL देख कर easily बता सकते हो कि ये post किस topic पर लिखा गया है, जिससे visitors और search engine को आसानी होती है कि वो आपके post को identify कर सके।
आप WordPress पर जब कभी किसी page, post, category और tag का नाम अपने site domain के अंत में, hyphen(-) separator का प्रयोग करते हुए जिन शब्दों को जोड़ते हैं। उन्ही शब्दों के समूह को “slung” कहा जाता है।
यह एक specific URL, जिन्हें हम permalink भी कहते हैं, को बनाने में मदद करता है। जिनका प्रयोग visitors द्वारा खोजे जा रहे किसी specific web page/post तक पहुँचने में करते हैं जो आपके website/blog पर मौजूद है।
WordPress में slug का प्रयोग post, page, category और tag के नामकरण में किया जाता है। इस दौरान काफी लोगों को ये नहीं पता होगा की यह किसी post या page को किस प्रकार प्रभावित करता है?
इस post का मुख्य focus बिंदु यही है।
इसकी उत्पत्ति
Website building service जैसे wordpress.com के आने के पहले web developers को HTML programming language में coding करके एक web page बनाना पड़ता था। और प्रत्येक page के लिए एक अलग से html file coding करना पड़ता था।
उदाहरण के लिए अगर आपको एक contact us का page बनाना है तो एक contact us जैसे नाम का file .html extension के साथ बनाना पड़ता था।
WordPress जैसे CMS, html files को इस तरीके से use नहीं करते हैं। लेकिन web browser को अभी भी ये instruction देना पड़ता है कि कौन सा page को display करना है।
वर्तमान समय में उस html file के नाम को slung से replace कर दिया गया है। अगर आप एक web page इस slung के साथ “privacy-policy” तैयार करते हैं तो उस page का URL/permalink “http://www.yourdomain.com/privacy-policy” हो जाएगा।
इसे कैसे तैयार करें?
CMS जैसे WordPress, post/page के title को ही अपना slug के रूप में प्रयोग कर लेते हैं। अगर आप एक page “About” title से बना रहे हैं, ऐसे में उस page का slung, WordPress खुद ही small letters में “about” set कर देगा।
अगर आपके page/post का title एक से अधिक शब्दों जैसे “SEO friendly URL” का बना हुआ है तो इसका slug “seo-friendly-url” set कर दिया जायेगा। WordPress अपने slug से currency/special symbol को या तो replace या फिर remove कर देता है। क्योंकि ये character browser friendly नहीं होते हैं।
इसको customize कैसे करें?
अगर आप कोई भी post publish करते हो तो उस post के title के हिसाब से ही आपके blog post का URL define होता है, और आपके post title में जो permalink है उसी को slug कहा जाता है। अगर आपके blog post का permalink आपके blog post title से match करता है या फिर आपके blog post के main keyword से match करता है तो आपका post search engine पर अच्छा perform नहीं करेगा।
इसलिए आपको ये जरुर पता होना चाहिए कि आप अपने blog post slug कैसे edit करे ताकि आपका post URL SEO friendly हो सके।

जब भी आप कोई blog post लिखते हो तो WordPress आपके blog post title से मिलता जुलता एक slug यानि कि permalink create कर देता है और जो कि दाहिने तरफ नजर आती है। आप ऊपर दिए गए image में देख सकते हो कि आपको अपने slug को Edit करने का भी option मिलता है, जिस पर click करके आप अपने post slug को edit कर सकते हो।
कभी कभी ऐसा होता है कि हम अपने blog post के title को बहुत long लिख देते है जिसकी वजह से WordPress आपके post title के हिसाब से long slug create कर देती है, और अगर आप अपने blog post URL को short करना चाहते हो तो आपको अपने slug को edit करना होगा।
निष्कर्ष – CONCLUSION
SLUG और permalink एक ही चीज होती है जो आपके blog post, page को एक specific URL link देने का काम करती है। अगर आप अपने publish हुए page का slug को change या फिर edit करना चाहते हो तो आप ऐसा कर सकते हो लेकिन slug change करने के बाद आपको अपने old URL को new URL link के साथ redirect करना होगा ताकि जब भी कोई आपके old post URL के जरिये आपके blog में आये तो उन्हें 404 error न show हो।
हमारी अन्य सेवाएं
- Adsense approved करवाना
- Wordpress setup
- Blogger ब्लॉग को wordpress पे transfer करना
- किसी भी तरह की वेबसाइट बनाना
- Android App बनाना
thanks for the support.
Its ok bhai, stay in touch
Nice artical sir apne share kiya hai. Thanks for sharing. Apka theme degine mast hai. Kya aap hme apni theme ki copy de sakte hai.
Thanks Pradeep ji. Hamara blog WordPress hosted hai, or hum apne blog me SuperFast premium theme use karte hai.
nice information sir ji.
Thanks and keep visiting