Home » सुन्दरता » वैक्सिंग कैसे करें? How To Do Waxing? In Hindi

वैक्सिंग कैसे करें? How To Do Waxing? In Hindi

आपको अगर कहीं बाहर जाना हो तो आप यह चाहें कि आपके हाथ-पैर बिलकुल साफ रहे, जिससे आप sleeveless dresses-skirt, middle mini पहन सकें। तब आपको जाने से तीन-चार दिन पहले वैक्सिंग अवश्य करनी चाहिए। तो आइए जाने वैक्सिंग करने की विधि –

वैक्सिंग करने की विधि

1. सबसे पहले sprite में भींगे रुई के फाहे से पैर-हाथ और शरीर के जिस स्थान पर वैक्सिंग करनी हो उस स्थान को अच्छी तरह से साफ करें, जिससे कि यदि त्वचा  पर किसी किस्म का कोई मैल इत्यादि हो तो वह एकदम साफ हो जाए।

2. फिर स्पेटुला से उस स्थान पर वैक्स लगाएँ।

3. वैक्स बालों के उगने की दिशा में लगनी चाहिए। विपरीत दिशा में नहीं।

4. अब वैक्स पर पहले से तैयार कागज़ की पट्टियाँ बरी-बरी से चिपका दें।

5. फिर पट्टियों को एक-एक कर झटके से खींच लें।

6. ऐसा करने से वैक्स और रोएं दोनों उखड़ आएँगे।

7. अगर कुछ रोएं बच गए हों तो उन्हें चिमटी से उखाड़ दें।

8. वैक्सिंग के बाद त्वचा पर थोड़ी चुनचुनाहट सी होती प्रतीत होती है। इससे घबराना नहीं चाहिए कोई milk lotion त्वचा पर लगा लेना चाहिए।

9. वैक्सिंग के बाद तुरंत ही गर्म पानी से त्वचा साफ करें या स्नान करें।

10. आजकल hot और cold दोनों प्रकार के वैक्स का प्रयोग किया जाता है और कागज़ की जगह कपड़े की पट्टियाँ भी उपयुक्त ही जाती है।

11. पहले निर्णय करें कि आपको किस प्रकार के वैक्स और पट्टियों का प्रयोग करना है।

12. अगर आप diabetics की मरीज़ है अथवा आपको त्वचा संबंधित कोई रोग है या आप किसी प्रकार से मानसिक रोग से ग्रस्त है अथवा allergy की शिकायत है तो वैक्सिंग करने हो तो पहले चिकित्सक से परामर्श अवश्य कर लें।

अगर आपको blogging सीखना हो या आप हमसे High quality, Impressive और SEO friendly आर्टिकल लिखवाना चाहते हो तो आप हमसे संपर्क कर सकते हो. ज्यादा जानकारी के लिए नीचे दिए गए whatsapp नंबर पे संपर्क करें.

हमारी अन्य सेवाएं

  1. Adsense approved करवाना
  2. Wordpress setup
  3. Blogger ब्लॉग को wordpress पे transfer करना
  4. किसी भी तरह की वेबसाइट बनाना
  5. Android App बनाना
हमारा whatsapp नंबर है : 9583450866

2 thoughts on “वैक्सिंग कैसे करें? How To Do Waxing? In Hindi”

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top