Technology Guide in Hindi

Pan Card से आधार कार्ड लिंक है या नहीं कैसे जाने?

Technology Guide in Hindi

हमने अपने पिछले आर्टिकल में बताया था कि कैसे अपने आधार कार्ड को pan card के साथ लिंक किया जाता है? अगर आपने अभी तक अपना pan card अपने आधार कार्ड के साथ लिंक नहीं किया है तो सबसे पहले उसे लिंक करें.

Pan card को आधार कार्ड से लिंक करना बहुत ही आसान है और इसे आपको खुद ही करना होगा. अगर आपने अपना pan card अपने आधार कार्ड के साथ लिंक कर दिया है और आपको ये नहीं पता कि कैसे देखा जाये लिंक हुआ है या नहीं? तो आज का हमारा आर्टिकल आपके लिए ही है.

Pan Card से आधार कार्ड लिंक है या नहीं कैसे जाने?

1. सबसे पहेले https://www.incometax.gov.in/iec/foportal/ पर visit करें।

2. Website open होते ही आपको एक pop-up नजर आएगा उसे × बटन पर क्लिक करके बंद करें, दोस्तो अभी के लिए ये pop-up आ रहा है इसलिए आपको बता रहा हूं अगर भविष्य में नहीं आ रहा तो कुछ न करें।

पेज को दाहिने तरफ में कुछ विकल्प दिखेंगे जिनमे से ”Link Aadhaar Status” पर क्लिक करें।

Pan Card से आधार कार्ड लिंक है या नहीं कैसे जाने?

3. आपके सामने एक form खुलेगा जिसमे आपको अपना PAN number और Aadhaar number डालें, और View Link Aadhaar Status पर क्लिक करें।

Pan Card से आधार कार्ड लिंक है या नहीं कैसे जाने?

4. बस इतना करते ही एक pop-up मेसेज आपके सामने दिखेगा जिसमे आपको ये बताया जायेगा कि pan card आधार कार्ड से लिंक है या नहीं.

Pan Card से आधार कार्ड लिंक है या नहीं कैसे जाने?

ये नभी जाने-

अगर आपको seo friendly article लिखवाना हो, वेबसाइट बनवाना हो, अपने ब्लॉग का setup करवाना हो तो हमसे whatsapp के जरिये संपर्क करें. हमारा whatsapp नंबर है-
9583450866