पुरानी किताबों को Online कैसे बेचें?

दोस्तों, आज के समय में सभी लोग किताबें पढ़ना पसंद करते हैं और कुछ लोग तो हर दिन नई नई किताबें पढ़ते हैं और ऐसे में वे लोग रोज नई नई किताबें खरीदते हैं और उसके बाद उसे रख देते हैं। क्योंकि उनका उस किताब से अब काम नहीं रह जाता है।

दोस्तों, किताब पर खर्च किया हुआ पैसा कभी बेकार नहीं जाता है लेकिन अगर हम नई किताब के बदले पुरानी किताब खरीदे और बेचे जिससे हमारा काम भी चल सके और पैसा भी बच जाए तो इससे अच्छा क्या हो सकता है?

दोस्तों, कहा गया है साधन से परिपूर्ण रहना और पैसे बचाना वित्तीय प्रबंधन की एक बुद्धिमान व्यक्ति की रणनीति है। अगर इस रणनीति से हम चले तो यह लंबी अवधि में धन को सृजन करने में मदद करता है।

दोस्तों, छात्रों में पैसे की बचत करना वास्तव में आम बात है खासकर उन लोगों में जो महसूस करते हैं कि उनके माता-पिता अपने कॉलेज की फीस और अपनी पुस्तकों के लिए कितना मेहनत करते हैं।

इसलिए, कई छात्रों का मानना है कि उन्हें किताबों पर कम खर्च करना चाहिए ताकि वे कुछ पैसे बचा सके और अपने माता-पिता की मदद कर सकें।

पर बहुत सारे लोगों को यह पता नहीं होता है कि second hand book online कहां से खरीदें? और ऐसे में वे internet पर बहुत सारी चीजें search करते रहते हैं जैसे कि where can I buy old book online? where can I sell rare old book online? Top 10 places to find second hand books online इत्यादि।

परंतु दोस्तों, अब आप घर बैठे ऑनलाइन पुरानी किताबें खरीद और बेच सकते हैं। बहुत सारी वेबसाइट हैं जिन पर आप entrance exam guides, friction book, business and economics, biography, ncert, 12th class, 1st standard से लेकर 12th standard तक इत्यादि अपनी मनपसंद की किताबें best Price में खरीद और बेच सकते हैं।

तो दोस्तों, आज मैं आपको top 10 places to find second hand books online in Hindi के बारे में बताऊंगा जिसके बाद आप निर्णय ले सकेंगे कि हमें कहां से किताबे खरीदना और बेचना है?

पुरानी किताबों को Online कैसे बेचें? कहां बेचें?

पुरानी किताबों को Online कैसे बेचें?
पुरानी किताबों को Online कैसे बेचें? कहां बेचें?

1. Amazon.in

आप सभी लोगों को Amazon के बारे में तो पता ही होगा, पर क्या आप लोगों को यह पता है कि Amazon पर आप पुरानी किताबें खरीद और बेच सकते हैं। Amazon के पास बहुत बड़ी मात्रा में नई और पुरानी किताबें उपलब्ध हैं।

आप आसानी से use की हुई किताबों को buy और sell कर सकते हैं। इसमें आप engineering, MBA, medical, civil services, romance, business, literature, board text books, इत्यादि किताबों को buy और sell कर सकते हैं।

इसमें आपको पुरानी किताबें 99₹ से शुरू होती है और अगर आपको किताबे पसंद नहीं आती हैं तो आप अपनी किताब को वापस भी कर सकते हैं। Amazon के पास पुरानी किताबों को buy ओर sell करने के लिए डिलीवरी सुविधा भी उपलब्ध है।

2. Quikr

Quikr भारत का Online MarketPlace हैं जहां पर आप अपने पुराने सामान जैसे कि Mobile Phones, Household goods, Cars, और education की चीजें खरीद और बेच सकते हैं। इसमें आप अपनी second hand books buy और sell कर सकते हैं।

Quikr में catogery wise books का ऑप्शन देखने को मिलता है जिससे आप अपने अनुसार किताब खरीद सकते हैं। Quikr में सभी क्लास, रोमांस, साहित्य इत्यादि किताबों को खरीदने का ऑप्शन मिलता है।

Quikr मे किताबें ₹99 से शुरू होती है और अगर आप किताबें ₹499 से अधिक का खरीदने या बेचने हैं तो आप को साथ में फ्री डिलीवरी में मिलती है। अगर आप भी second hand books online लेना चाहते हैं तो Quikr आपके लिए एक बहुत ही बढ़िया ऑप्शन है।

3. OLX

आप इस OLX Marketplace पर ऑनलाइन second hand books buy और sell कर सकते हैं। इसमें आप books seller से खुद contact करके books buy या sell कर सकते हैं। आप अपनी books को पिक्चर पर देख सकते हैं।

OLX पर आप school textbook, engineering, medical, study materials, and other competitive exam इत्यादि buy कर सकते हैं। इसमें आपको समय-समय पर ऑफर भी मिलता रहता है।

OLX पर आप best price में best books ले सकते हैं। अगर आप ₹399 से अधिक का books लेते हैं, तो आपको इस पर फ्री डिलीवरी मिलती है और अगर आप अपने books से संतुष्ट नहीं है तो आपको इस पर तुरंत refund भी मिल जाता है।

अगर आप भी online books sell या buy करना चाहते हैं तो यह आपके लिए best ऑप्शन है। इसके लिए आपको प्ले स्टोर से OLX का application डाउनलोड करना होगा।

4. BookChor – Buy and Sell Used Books

BookChor एक ऐसा एप्लीकेशन है जहां पर आप Used Books या New Books Buy या Sell कर सकते हैं। इसमें यह सुनिश्चित किया जाता है कि आपने जो books मांगा है वहीं आपको प्राप्त हो।

इसमें आप books की condition पर पैसा pay कर सकते हैं। BookChor में आप books को rent पर भी ले या दे सकते हैं। अगर आप BookChor से books ₹499 से अधिक का लेते हैं तो इसमें आपको पूरे भारत में फ्री डिलीवरी मिलती है और साथ ही cash on delivery भी मिलती है।

अगर आप books ऑनलाइन sell, buy या rent पर लेना चाहते हैं तो यह आपके लिए बेस्ट ऑप्शन है। आप इसे प्ले स्टोर से डाउनलोड करके उपयोग में ला सकते हैं।

5. MyPustak

दोस्तों, अगर आप Novels पढ़ने के बहुत ही शौकीन है तो आपके लिए MyPustak.com बहुत ही अच्छा प्लेटफार्म है। यहां पर आप used books खरीद सकते हैं तथा आप used books बेच भी सकते हैं।

इसमें आप फ्री में किताब buy कर सकते हैं सिर्फ आपको डिलीवरी चार्ज देनी होगी और आप घर बैठे अपनी किताब 2 से 4 दिन के अंदर पा सकते हैं।

MyPustak एक ऐसा प्लेटफार्म है जो education के लिए फ्री में books provide करती है जो विद्यार्थी पढ़ना तो चाहते हैं लेकिन पैसे की कमी के कारण books नहीं खरीद सकते हैं।

6. UsedBooksFactory

दोस्तों, अगर आप used books लेना चाहते हैं तो आपके लिए usedbooksfactory.com अच्छा रहेगा। इसमें आपको payment करने के लिए ऑनलाइन transaction जैसे credit card, Debit Card, NetBanking, upi मिलता है और साथ ही इसमे Cash on delivery भी आपको मिलता है।

अगर आप ₹299 से अधिक का books आर्डर करते हैं तो आपको फ्री डिलीवरी मिलती है। इसमे आप category wise books आर्डर करने के लिए मिलता है।

UsedBooksFactory में sale भी लगता है जिसमें आप कम से कम दाम में भी books प्राप्त कर सकते है और समय-समय पर coupon भी मिलता रहता है जिससे आप books खरीदने में फायदा उठा सकते हैं।

UsedBooksFactory में novels, general, kids, school, engineering, competitive, medical, management, इत्यादि books आर्डर कर सकते हैं। अगर आप भी used books ऑनलाइन लेना चाहते हैं तो UsedBooksFactory आपके लिए best option हैं।

इसके लिए आप UsedBooksFactory.com पर जाकर books आर्डर कर सकते हैं।

7. BooksYaari

अगर आप अच्छी क्वालिटी, second hand books, अच्छी price में लेना चाहते हैं तो BooksYaari आपके लिए अच्छा प्लेटफॉर्म है। इससे आप school books, fiction books, non-fiction books, engineering books, trending books, popular books, इत्यादि मांगा सकते हैं।

BooksYaari पर समय समय पर deal भी लगते रहते हैं। BooksYaari में books को rent पर भी ले सकते हैं। यह सुविधा अभी कुछ ही शहरों में उपलब्ध है। इसमें आप अच्छी और सस्ती दामों में books आर्डर कर सकते हैं।

8. BookThela

BookThela एक online bookstore है जिससे आप अच्छी क्वालिटी और अच्छी दामों में books ऑर्डर कर सकते हैं इसके अतिरिक्त इसमें बहुत सारी discount और combo offers भी चलते रहते हैं।

इसके लिए आप BookThela के Instagram page को फॉलो करते रहिए। BookThela पूरे भारत में books को ₹299 से अधिक मे आर्डर करने पर फ्री डिलीवरी प्रदान करती है और साथ में आप Cash on delivery भी आर्डर कर सकते हैं।

BookThela में fiction, non fiction, New books, hindi books, text books, children and comics, grab bag मिलती है। इसमें books आर्डर 49₹ से शुरू होती है।

अगर आप उपन्यास, कहानियां जैसी books ऑर्डर करना चाहते हैं तो BookThela आपके लिए अच्छा ऑप्शन रहेगा।

9. BookByKilo


अगर आप पुरानी किताबें ऑनलाइन खरीदना चाहते हैं या बेचना चाहते हैं तो BookByKilo आपके लिए अच्छा ऑप्शन है। इसमें आप books को catogry wise buy कर सकते हैं आप जिस तरह का books लेंगे उसके अनुसार आपको पैसा देना होगा।

इसमें आपको लगभग सभी तरह की किताबें fiction, non fiction, best sellers, hindi books, text books, engineering, medical, management, comics इत्यादि मिल जाती है।

BookByKilo से अगर आप मुंबई में 1000₹ से ऊपर की किताबें आर्डर करते हैं तो आपको फ्री शिपिंग के साथ-साथ स्पेशल डिस्काउंट भी मिलता है।

अगर आप old books online लेना चाहते हैं तो BookByKilo से ले सकते हैं इसके लिए आपको BookByKilo.in पर जाकर ऑर्डर करना होगा।

10. PutForShare.com

Online old books order करने के लिए PutForShare.com भी अच्छा ऑप्शन है। इसमें विभिन्न प्रकार की किताबें text books in computer science, mechanical, electrical engineering, story books, novels, motivational books, biographies इत्यादि मिलती है।

इसमें लगभग सभी ऑनलाइन बुक स्टोर से price कम होती है। Putforshare.com पर आप अपनी किताबें sell कर सकते हैं और कैशबैक भी प्राप्त कर सकते हैं। इसमें books pick-up करने के लिए putforshare के agent आपके doorstep पर आते हैं।

मुझे उम्मीद है कि आपको यह मेरी पोस्ट top 10 palaces to find second hand books online in hindi जरूर पसंद आई होगी।

मेरी हमेशा से यही कोशिश रहती है कि रीडर्स को अच्छे से समझाया जाए फिर भी अगर इसमें कोई कमी रह जाती है तो आप नीचे कमेंट बॉक्स में बताना ना भूलें और इस पोस्ट को शेयर करें ताकि और भी लोग इस पोस्ट का फायदा उठा सकें।

Scroll to Top