देखभाल करने वाले पति कैसे होते हैं? 8 संकेत

अगर आपकी शादी हुई है या नहीं और अगर आपको ये पता लगाना है कि एक caring husband यानि की देखभाल करने वाले पति कैसे होते है? तो ये आर्टिकल पूरा पढ़े। अगर हम पति की बात करे तो सभी पति अपनी पत्नी की देखभाल करते है, सबका अपना अपना तरीका होता है

हो सकता है कि कई पति नहीं दिखाते हो। तो अगर आप भ्रमित है और आपको समझ नहीं आ रहा है कि आपके पति देखभाल करने वाले (caring) हैं कि नहीं तो इसमे हम आपकी मदद करेंगे।

जरुर पढ़ें- पति और पत्नी की 40 मजेदार शिकायतें

कैसे पता करे कि पति देखभाल करने वाला है?

अगर आप भी जानना चाहती है कि आपका पति देखभाल करने वाला है की नही, तो नीचे हमने बेहतर उपाय बताए है। अगर इन उपाय में से आपका पति कही भी match खाता है तो समझ लीजिये कि आपका पति देखभाल वाला है।

देखभाल करने वाले पति कैसे होते हैं? 8 संकेत

1. ज्यादा समय बिताता है

जब नयी-नयी शादी होती है तब आप एक दूसरे के साथ बहुत समय बिताते हो पर बाद में धीरे-धीरे साथ में समय बिताना कम हो जाता है। इसका कारण ये है कि आप दोनो में जिम्मेदारियां आ जाती है।

पत्नी घर के काम में व्यस्त हो जाती है तो पति job के काम में।

तो अगर आपका पति छुट्टी के दिन पर आपके साथ पूरा दिन समय बिताते है तो इसका ये मतलब है कि आपके पति को आपका साथ पसंद है। ऐसे में आप कह सकते हो कि आपका पति आपकी फिकर करता है।

2. आपको हंसाता हो

जिसके पास sense of humor नहीं है वो प्यार नहीं कर सकता। Sense of humor वाले को पता होता है कि किस समय पर कैसे jokes कहना चाहिए जिससे सामने वाला हंस सके।

अगर आपका पति आपको हंसाता है तो समझ लीजिए कि आपके पति का sense of humor बहुत अच्छा है। ऐसे पति नसीब वालो को मिलते है। एक और रहस्य की बात आपको बता दे कि ऐसे पति को रोमांस करने के बहुत सारे तरीके पता होते है।

3. हर चीज के लिए साथ देना

शादी का मतलब ही यही होता है कि एक दूसरे का साथ देना। अगर आपका पति आपके आचे और बुरे समय पर आपके साथ खड़ा रहता है तो समझ लीजिए कि वो एक देखभाल करने वाला पति है।

आपने अक्सर देखा होगा या सुना होगा कि शादीशुदा जिंदगी में उतार चढ़ाव पर ज्यादातर रिश्ते टूट जाते है इसका मुख्य कारण यही है कि साथी का साथ ना मिलना।

अगर आपके साथी सही में आपके साथ हर समय खड़े रहते है और आपको प्रेरित करते है तो वो एक अच्छे पति है

ये भी जाने- बेवफ़ाई के बाद कैसे सुधारे अपने रिश्ते को?

4. जिंदगी में Space देना

आज के समय में हर कोई चाहता है कि उसको जिंदगी में space मिले, आप 24 घंटे किसी के साथ बैठ नहीं सकते हो और ना ही कोई आपके साथ बैठेगा। सभी को अपनी जिंदगी में स्वतंत्रता चाहिये।

वैसे ही शादीशुदा जिंदगी में होता है, पति पत्नी 24 घंटे एक साथ नहीं रख सकते, ऐसे में वो बोर महसूस करेंगे।

अगर आपके पति ने आपको स्वतंत्रता दे रखी है, स्वतंत्रता से हमारा मतलब घूमने की आज़ादी, तो समझ लीजए की आपके पति एक caring husband है। आपके पति समझते है कि हर किसी को स्वतंत्रता की जरूरत होती है चाहे वो आपकी पत्नी ही क्यों ना हो।

5. गलतियों पर समझाना

एक caring पति वो होता है जो अपने साथी की गलतियों पर गुस्सा न करे बल्कि अपने साथी को उस गलती के लिए समझाए कि किस कारण से ये गलती हुई है और कैसे इस ग़लती को सुधारा जा सकता है। वैसे भी इंसान तो गलतियों का पुतला है।

6. अपनी गलतियों को माने

एक समझदार इंसान वो होता है जो अपनी गलतियों को माने और उस गलती को सुधारे ना की उस गलतियों को किसी ओर पर थोप दे।

Caring पति अच्छी तरह से समझते है कि अगर मैं अपनी गतियों को नहीं मानूँगा तो मेरी पत्नी भी ऐसा करेगी। धीरे धीरे बाद में लड़ाई होगी और फिर बात आगे भी बढ़ सकती है।

7. पत्नी को समझे

अच्छा पति वो होता है जो अपनी पत्नी को अच्छी तरह से समझता हो। उसको क्या पसंद है क्या नही, उसे कैसे mood में impress किया जा सकता है। Caring पति को पता होता है की दुख के समय पर उसे कैसे खुश किया जा सके

अगर ये वाली हुनर आपके पति में है तो वे एक perfect caring पति है।

8. अन्य बातें

अगर आप अपने पति में caring वाली बात ढूंढ रहे तो आपका भी फर्ज बनता है कि आप भी अपने पति के लिए caring बने। ऐसा नहीं है कि एक पत्नी ही अपने पति में ये ढूंडती है की वो caring है की नही, एक पति भी यही चाहता है कि उसकी पत्नी देखभाल वाली हो।

अगर आपको blogging सीखना हो या आप हमसे High quality, Impressive और SEO friendly आर्टिकल लिखवाना चाहते हो तो आप हमसे संपर्क कर सकते हो. ज्यादा जानकारी के लिए नीचे दिए गए whatsapp नंबर पे संपर्क करें.

हमारी अन्य सेवाएं

  1. Adsense approved करवाना
  2. Wordpress setup
  3. Blogger ब्लॉग को wordpress पे transfer करना
  4. किसी भी तरह की वेबसाइट बनाना
  5. Android App बनाना
हमारा whatsapp नंबर है : 9583450866

Ravi Saw

नमस्कार दोस्तों, अच्छीबात आप सभी के मार्गदर्सन के लिए बनाया गया है. यहाँ जीवन और टेक्नोलॉजी से जुड़ी वो सभी चीजों पर प्रकाश डालने की कोशिश की जाती है जो जीवन को सरल बनाने में लाभकारी है. आपका प्यार ही हमें हर दिन कुछ नई जानकारी प्रकाशित करने की प्रेरणा देता है. धन्यवाद

Leave a Reply