Facebook Account Hack हो गया है क्या करूं?

आज मैं आपको इसी के बारें में पूरी जानकारी देने वाला हूं किFacebook hack hone par kya kare? अगर आपको लगता है कि आपका FB अकाउंट hacked हो चुका है तो चिंता करने की कोई जरुरत नहीं क्योंकि मैं आपको ऐसी ट्रिक बताने वाला हूं जिससे सब ठीक हो जाएगा।

आजकल phishing की वजह से Facebook hack हो जाता है। किसी को बिना बताए उसका डाटा चोरी करने की प्रक्रिया को hacking कहते हैं। जैसे मान लो आपका Facebook पासवर्ड किसी ने पता कर लिया और कैसे वो आपको पता भी नहीं है? अगर आप भी किसी का Facebook अकाउंट hack करना चाहते है तो मोबाइल से Facebook अकाउंट कैसे hack करें? ये आर्टिकल जरूर पढ़ें।

Facebook Account Hack हो गया है क्या करूं? Hacked Facebook account को recover कैसे करें?

आप आसानी से Facebook की official process follow करके अपने खाते को पहेले जैसा बना सकते हैं। तो देर किस बात की, आइए विस्तार से जानते हैं।

आपको अपना Facebook पासवर्ड याद है पर कोई दूसरा भी आपके अकाउंट को access कर रहा है इस condition में Method 1 follow करें और सामने वाले ने आपका पासवर्ड बदल दिया है तो उस condition में Method 2 follow करें।

ये भी जाने- Computer या Laptop से Wifi का Password पता कैसे करें?

Facebook Account Hacked होने का क्या कारण है?

1. अपने दोस्त, रिश्तेदार, परिवार का सदस्य आदि किसी के भी सामने अपने username और password type करके login किया हो और हो सकता है उन्होंने आपका पासवर्ड देख लिया हो।

2. आजकल phishing बहुत popular method बन चुकी है, लोग आपको फर्जी page की लिंक भेजते है, अगर आपने उसको सही मान के वहां login करने की कोशिश की तो आपका username और password सामने वाले को पता चल जाएगा।

3. Professional hacker हुआ तो वो आपका FB अकाउंट कोडिंग की मदद से hack कर सकता है।

आपका Facebook अकाउंट इन तिन तरीकों से hacked हो सकता है या फिर हो गया है, तो चलिए अब हम इसका solution जानते है।

Method 1 : Facebook Password Recover करना – How to Recover My Hacked Facebook Account?

अगर आपको अपना Facebook पासवर्ड याद है पर कोई दूसरा भी आपके अकाउंट को access कर रहा है इस method को follow करें।

स्टेप 1: सबसे पहले  facebook.com/hacked पर visit करें।

स्टेप 2: आपको यहां ”My Account Is Compromised” लिखा हुआ दिखेगा, उसपर क्लिक करें।

Facebook Account Hack हो गया है क्या करूं?

स्टेप 3: अपना username और password टाइप करके फेसबुक अकाउंट में login करें।

स्टेप 4: Someone else got into my account without my permission select करें फिर Continue पर क्लिक करें।

Facebook Account Hack हो गया है क्या करूं?

स्टेप 5: आपके सामने एक page खुलेगा उस पेज में आपको ”Get Started” पर क्लिक करना है।

इसे भी पढ़ें- दूसरो का Facebook ID और Password कैसे पता करे?

स्टेप 6: आपको यहां account recent activities दिखेगी, मतलब कि थोड़े दिन पहले आपके अकाउंट में क्या-क्या हुआ है वो यहां पर दिखेगा। आइये विस्तार से जानते हैं।

Facebook Account Hack हो गया है क्या करूं?

Friends & Followers: Friend list में कोई इन्सान दीखता है जिसको आपने friend request नहीं भेजी या उसकी friend request accept नहिकी तो name select करके उसको आप अपनी friend लिस्ट से remove कर सकते हैं।

Posts: आपको कोई ऐसा post दिखा है जो आपने post नहीं की तो उसे select करके delete कर सकते हो।

Comment: यहां भी same है, आपने comment नहीं की तो remove कर सकते हो।

Login passwordcontact details or name and date of birth change हुई है तो उसे आप वापिस ठीक कर सकते हैं, अब आखिर में ”Finish” पर क्लिक करें।

Finish पर क्लिक करते ही आप सीधे अपने profile में चले जायेंगे, मैं आपको personally suggest करना चाहूंगा कि ऐसी स्तिथि में आपको अपना password भी जरुर change कर देना चाहए।

Method 2 : फेसबुक पासवर्ड को भूल गया अब क्या करूं?

स्टेप 1: सबसे पहले facebook.com/hacked पर visit करें।

Step2 : My Account Is Compromised पर क्लिक करें।

Facebook Account Hack हो गया है क्या करूं?

Step 3: आपको निचे Forgotten Password लिखा दिखेगा, उसपर क्लिक करें।

Facebook Account Hack हो गया है क्या करूं?

Step 4: आपके सामने एक पेज खुलेगा, वहां आपको अपना name या registered email ID / mobile number, इन तीनों में से कोई एक चीज टाइप करके Search करना है।

Facebook Account Hack हो गया है क्या करूं?

आप नाम टाइप करके सर्च करोगे तो profile खोजने में समय लगेगा इसलिए email id या मोबाइल नंबर type करके सर्च करें, जो FB अकाउंट के साथ लिंक्ड हैं। अगर आप नाम टाइप कर रहे हो तो आपकी profile के सामने ”This Is Me” दिखेगा उस बटन पर क्लिक करें।

स्टेप 5:

Facebook Account Hack हो गया है क्या करूं?

आपने अपने FB अकाउंट में मोबाइल नंबर और email id दोनो लिंक करके रखे हैं तो आपको OTP के लिए 2 option नजर आयेंगे, email और नंबर आपको जिस ऑप्षन से OTP चाहिए उसे सेलेक्ट करके Continue पर क्लिक करें।

आप email या मोबाइल नंबर से OTP नहीं ले सकते तो ”No Longer Have Access To These” पर क्लिक करें, यहा से आप security questions या other verification method से अपना FB अकाउंट recover कर पाओगे।

आपके लिए कोई भी तरीका काम न करे तो आपको Facebook टीम को अपना identify और address proof देना पड़ेगा उसके बाद वो आपका अकाउंट reactivate करेंगे।

स्टेप 6: आपको जो 6 डिजिट OTP मिला है उसे box में type करें फिर Continue बटन पर क्लिक करें।

Facebook Account Hack हो गया है क्या करूं?

स्टेप 7: Create New Password का option दिखेगा यहां आपको strong password create करना हैं। पासवर्ड कम से कम 6 अक्षर का होना चाहिए जिसमे $@#* जैसे special characters और 8392 number जरूर इस्तेमाल करें।

पासवर्ड बना लेने के बाद Continue पर क्लिक करें, अब आपको Your Password Has Been Changed लिखा हुआ दिखेगा मतलब पासवर्ड बदल चुका हैं।

सामने एक पेज खुलेगा उसमे extra security के लिए FB पासवर्ड चेंज करने के बारें में लिखा होगा अब Continue पर क्लिक करें।

Login alerts का पेज दिखे तो Yes करके skip करें, इससे जब भी कोई इंसान आपका अकाउंट किसी दूसरे डिवाइस में login करेगा तो आपको इसकी notification मिल जाएगी।

आपने how to recover hacked Facebook account ये तो सिख लिया अब password change हुआ या नहीं ये जानना पड़ेगा।

Facebook का Password Changed हुआ या नहीं कैसे पता करें?

स्टेप 1: सबसे पहले https://m.facebook.com/login/ पेज खोलें। आप चाहें तो fb अकाउंट login के लिए Facebook app या किसी browser में भी जा सकते हैं।

स्टेप 2: अब आपका जो पुराना पासवर्ड था उसे टाइप करके login करने की कोशिश करें। अब आप login नहीं कर पाओगे क्योंकि पासवर्ड बदल चुका है, अब आपको अपना नया वाला पासवर्ड ही डालना होगा।

सिंपल सी बात है अब आपका अकाउंट सुरक्षित है। अब जिसने आपका अकाउंट hacked किया था वो भी नहीं login कर पाएगा क्योंकि पासवर्ड तो बदल चुका है इसलिए अब वो कुछ नहीं कर सकता।

हमें उम्मीद है कि hacked Facebook अकाउंट को recover कैसे करें ये आर्टिकल पढ़ के आपको अच्छा लगा। अगर कोई प्राब्लम आए तो कमेंट करके पूछ सकते है।