कुछ चक्करदार पहेलियाँ – Hindi Brain Question

1. क्या आप एक ऐसे पेन से जिसके अंदर लाल रंग की स्याही भरी हो – नीला लिख सकते हैं ?

उत्तर – जी हाँ – नीला।

2. मछली को पानी में तेरता हुआ देखकर कैसे पहचानोगे – वह नर है या मादा ?

उत्तर – अगर वह तैर रही है तो मादा , तैर रहा है तो नर।

3. कुतुबमीनार की बिल्कुल सही ऊंचाई बताओ ।

उत्तर – उसके आधे की ठीक दोगुनी।

4. वह क्या चीज है, जिसे हम दिन की रोशनी में भी नहीं देख पाते ?

उत्तर – अँधेरा

5. अगर आपसे 10 रूपए का कुछ समान मंगवाया जाए और यह कहा जाए कि ऐसी चीज लाओ जिससे सारा कमरा भर जाए , तो आप क्या लायेंगे ?

उत्तर – एक माचिस और मोमबत्ती।

6. उस पक्षी का नाम बताओ जिसके सिर पर पैर होते हैं ?

उत्तर – हर पक्षी के सिर, पर और पैर होते हैं।

7. अस्सी में से आठ कितनी बार घटा सकते हैं ?

उत्तर – एक बार, क्योंकि दूसरी बार तो 72 में से 8 घटाने होंगे।

8. अकबर बादशाह नमाज पढने जामा मस्जिद में पूरब के दरवाज़े से जाते थे, तो निकलते किस दरवाज़े से था ? आपकी जानकारी के लिए जामा मस्जिद के चार दरवाज़े हैं।

उत्तर – अकबर के समय में जामा मस्जिद थी ही नहीं ।

9. रामू की माँ के तीन बच्चे हैं। एक का नाम चवन्नी है, दूसरे का नाम अठन्नी है। तीसरे का नाम क्या है ?

उत्तर – रामू

10. ‘ अ ‘ ‘ ब ‘ का पिता है, परन्तु ‘ ब ‘ ‘ अ ‘ का पुत्र नहीं है। क्यों ?

उत्तर – क्योंकि ‘ ब ‘ ‘ अ ‘ की पुत्री है ।

11. गुलाब, गेंदे और कमल में क्या समानता है ?

उत्तर – तीनों ही फूल है।

12. वह क्या चीज है, जो पानी में गिरने पर भी गीली नहीं होती ?

उत्तर – परछाई

13. वह क्या है, जो वर्ष में एक बार आता है, पर रविवार में दो बार ?

उत्तर – ‘ व ‘ अक्षर

14. एक खरगोस, 10 मिनट में 10 गाजर खातें है, तो 100 मिनट में 100 गाजरें खाने के लिए कितने खरगोशों की जरुरत पड़ेगी ?

उत्तर – एक खरगोश की

15. किन दो अंकों को आपस में गुना करने का परिणाम 5 होगा ?

उत्तर – 5 और 1

16. जापान के लोग केला खाने के बाद उसके छिलके का क्या करते हैं ?

उत्तर – फेंक देते हैं

17. नहाते वक़्त हाथ से साबुन छूट जाए, तो सीधी नाली में ही क्यों जाता है ?

उत्तर – कौन कहता है कि साबुन नाली में ही जाता है ।

18. एक बुढ़िया के पास भूसे से भरी एल टोकरी है। वह नदी पर करना चाहती है। नदी का बहाव तेज है और कोई नाव आदि का प्रबंध नहीं है। बुढ़िया सिर्फ तैर कर ही नदी पार कर सकती है, पर उसे भूसा पानी में बह जाने का डर है। फिर भी बुढ़िया ने नदी पार की और भूसे का एक तिनका नहीं बहने दिया, बताओ कैसे ?

उत्तर – तैर कर पार की, एक तिनका पकड़े रखा।

19. एक बुढ़िया को आटा पिसवाना है। बुढ़िया का घर नदी के इस ओर है और चक्की नदी के उस ओर। नदी में बाढ़ आई हुई है, कोई नाविक नदी पार करने को तैयार नहीं। बुढ़िया तेरना नहीं जानती। उसे घर में आज आने वाले मेहमानों के लिए रोटियाँ बनानी हैं। वह क्या करे ?

उत्तर – अपने घर जाए और रोटी बनाए। क्योंकि आटा तो उसके पास है।

20. अगर चंदा को मामा न कहें, तो क्या कहना होगा ?

उत्तर – चंदा

21. एक 20 फुट ऊँचे खम्भे पर एक चींटी चढ़ने की कोशिश कर रही है। वह एक दिन में 2 फुट ऊपर चढ़ पति है। मगर फिसलकर एक फुट नीचे आ जाती है। बताइए उसे खम्भे के ऊपर पहुँचने में कितने दिन लग जाएंगे ?

उत्तर – 19 दिन

22. दो माताएं और दो पुत्रियाँ एक दुकान में गई और उन्होंने तीन सेब ख़रीदे। अगर उन सबने बराबर-बराबर सेब खाए, तो एक के हिस्से में कितने सेब आए ?

उत्तर – एक-एक सेब तीनो के हिस्से में आया, वे नानी, माँ और बेटी थी।

23. नागालैंड के एक स्टाल पर आदिवासियों का एक कमान और एक तीर 21 रूपए में बेचा जा रहा था। यदि कमान का मूल्य तीर में मूल्य से 20 रूपए अधिक था, तो तीर का मूल्य क्या था ? और कमान का मूल्य क्या था ?

उत्तर – तीर का मूल्य 50 पैसे और कमान का मूल्य 20.50 रूपए था।

24. एक पुल रामगढ़ और विशालगढ़ के बिच बना है। वह इतना कमजोर है कि भागने या तेज चलने से गिर जायेगा। उसे आराम से पैदल चलते हुए ही पार किया जा सकता है। पुल के ठीक बिच में एक चौकीदार बैठा है , जो रात में किसी को पुल पार नहीं करने देता। उस चौकीदार की आदत है कि वह 5 मिनट सोता है और 5 मिनट जागता है। पुल पर करने में 10 मिनट लगते हैं। रवि को किसी ज़रुरी काम से रामगढ़ जाना है । रात का समय है। चौकीदार उसे पुल पार करने नहीं देगा – तो वह रामगढ़ कैसे जायेगा ?

उत्तर – वह विशालपुर से रामगढ़ की ओर चलेगा और पुल के बीच में पहुँचकर ही उल्टा हो जाएगा । यानि रामगढ़ की ओर पीठ कर लेगा और विशालगढ़ की ओर मुंह कर लेगा। तब तक 5 मिनट हो जायेंगे और चौकीदार जागेगा। वह रवि को रामगढ़ की ओर पीठ किए देखकर समझेगा कि वह पुल पार कर विशालगढ़ जा रहा है। इसलिए अपने नियम का पालन करता हुआ वह रवि को पुल पार नहीं करने देगा । सो वापस रामगढ़ भेज देगा और इस तरह चोकीदार के होते हुए भी रवि रामगढ़ चला जाएगा।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top