VLC Media Player में विडियो को Rotate कैसे करे?

अगर आप पाने कंप्यूटर में VLC media प्लेयर का इस्तेमाल करते हो तो आपको इसके कई सारे basic functions के बारे में पता होगा ही, लेकिन VLC प्लेयर में कुछ ऐसे functions भी है जिसका इस्तेमाल करके आप अपने विडियो को flip और rotate कर सकते हो

हमने अपने पिछले आर्टिकल में ये बताया था कि कैसे आप अपने vlc प्लेयर में ऑनलाइन विडियो देख सकते हो, ये भी एक ट्रिक है जिसके बारे में आप जरुर पढ़े

आज हम बता करेंगे कि how to rotate/flip video in VLC media player तो चलिए जानते है

VLC player में विडियो को rotate कैसे करे?

स्टेप – 1

VLC प्लेयर open कीजिये और आपको जो सा विडियो देखना है उसे play कीजिये

VLC Media Player में विडियो को Rotate कैसे करे?

1. Tools पर क्लिक करे
2. Effects and Filters पर क्लिक करे

स्टेप – 2

VLC Media Player में विडियो को Rotate कैसे करे?

1. Video Effects पर क्लिक करे
2. Geometry पर क्लिक करे
3. Rotate option को select करे
4. Rotating well को rotate करे. ऐसा करते ही आपका विडियो भी rotate होने लगेगा
5. Save पर क्लिक करे

बस इतना ही आपको करना है, इतना करते ही आप vlc के जरिये किसी भी विडियो को rotate करके देख सकते हो

ये भी जाने-

अगर आपको seo friendly article लिखवाना हो, वेबसाइट बनवाना हो, अपने ब्लॉग का setup करवाना हो तो हमसे whatsapp के जरिये संपर्क करें. हमारा whatsapp नंबर है-
9583450866