अपने हाथों को सुंदर कैसे बनाये? हाथों की देखभाल कैसे करें? 9 उपाय

बहुत सी लड़कियों और महिलाओ की यह खूबी होती है कि वो सबसे अधिक ध्यान दो ही चीज़ों पर देती है –

  • अपने चेहरे पर।
  • अपने कपड़ों पर।

अपने हाथ या पैरों की तरफ वो थोड़ा भी ध्यान नही देती है। जबकि आँखों के बाद हाथ भी शरीर के महत्वपूर्ण आंगो में से एक है। प्रकृति का प्रभाव सबसे ज्यादा हाथों पर ही पड़ता है। शर्दी-गर्मी, ताप वा ठंडक का प्रभाव हाथों पर बहुत जल्दी पड़ता है। हाथों पर ध्यान ना देने से ये रूखे, खुरदुरे और झूरिदार हो जाते है और शरीर के सौंदर्य को फीका कर देते है।

अपने हाथों को सुंदर कैसे बनाये?

1. सारे काम ख़तम करने के बाद अपने हाथों को ज़रुर धोये

गृहस्थी के सारे कार्य समाप्त करने के बाद हाथों को अच्छी तरह से सफाई कर लेनी चाहिए। सब्जी काटने या दूसरे काम करने के कारण हाथों में धब्बे से पड़ जाते है। इन्हे साफ़ करने के लिए तोड़ा सा सिरका मलकर, फिर हाथों को साफ़ पानी से धोनी चाहिए। यदि नाखूनों में काम करते या बर्तन साफ़ करते समय गन्दगी जम गया हो तो उसे किसी तीली या सलाई से निकाल देना चाहिए।

2. Olive oil से हाथों कि मालिस करे

हल्के गुनगुने ऑलिव आयिल से हाथों को अच्छा तरह मालिश करके उन्हे साबुन के पानी में कुछ देर डुबए रखियें। जब हाथों की त्वचा साफ़ हो जाए तो साबुन के पानी में ही रगड़कर साफ़ पानी में धो ले।

3. नींबू का रस लगाए

अगर काम करते-करते हथेलियें खुरदरी पड़ गई हो, तो हाथों में निम्बू मलें। इसी प्रकार कोहनियों में निम्बू का रस लगाकर ब्रश से रगड़कर वहां का मैल साफ़ किया जा सकता है।

4. सोने से पहले लोशन या क्रीम लगा ले

रात में सोने से पूर्व अपने हाथों और बाहों पर क्रीम या लोशन लगाएँ। यह लोशन बाज़ार में तो मिलता ही है साथ ही घर में भी ग्लिसरिन, गुलाब जल और चंदन पाउडर को पानी में मिलाकर बनाया जा सकता है। बाहों के ऊपरी हिस्से, कुहनी और उंगली के पैरों पर भी क्रीम अधिक मात्रा में लगाने से उस हिस्सों की स्वाभाविकता लौट आती है।

5. नींबू से रगड़े

निम्बू हाथों को उजला और मुलायम बनता है साथ ही नाखूनों को साफ़ करता है। जब भी समय मिले, प्रयोग किए हुए नींबू के टुकड़े को हाथों और कोहनियों पर अच्छी तरह से रगड़ ले। शहद और संतरा का रस बराबर मात्रा में मिलाकर लगाने से भी हाथों की मुलामियत बढ़ती है।

6. नींबू और सिरका का इस्तेमाल करे

निम्बू और सफेद सिरका बराबर मात्रा में मिलने से हाथ अधिक उज्ज्वल प्रतीत होने लगती है। एक देशी अंडे को फेटकर उसमे थोड़ी से पीसी फिटकिरी मिलाएँ तथा अपने हाथों, नाखूनों और कोहनियों पर मलें।

7. अंडे कि जर्दी का लेप लगाए

एक अंडे की जर्दी चौथाई चम्मच बादाम रोगन, एक चम्मच गुलाब जल और आधा चम्मच तींकचर बांजॉआन के साथ गर्म करले। फिर इन्हे मिलाकर लेप सा बना ले। रात को सोने से पहले इस लेप को हाथों पर रखें।

हाथों के साथ-साथ नाखूनों का ध्यान रखना भी बहुत आवश्यक है।

8. बोतल के ढक्कन को अपने नाखून से ना खोले

अपने नाखूनो को सुरक्षित रखने के लिए बोतल, डिब्बे आदि को नाखूनो से खोलने की भूल कदापि ना करें। घर के काम काज के बाद नाखूनो की सफाई अवश्य करें। नाखूनो का आकर बराबर व सुंदर रखने के लिए रेगमार से घिसे।

नाखूनो को सुंदर प्रदर्शित करने के लिए उन्हे गोलाकार रूप में रखें।

9. छोटे हाथ है तो नाखून लम्बे ना रखे

यदि आपके हाथ छोटे है जिनमे उंगलियाँ भी छोटी और पतली है, तो आपको अपने नाखून अधिक लम्बे नही रखने चाहिए। जिन स्त्रियों के हाथ और उंगलियाँ मोटी है, उन्हे अपने नाखूनो को पतला आकार देना चाहिए। इसके लिए नाखूनो पर नेल पोलिश लगते समय नाखूनो की दोनो तरफ की लंबाई का रुख़ तोड़ा सा रखकर नेल पोलिश लगाएँ। आपके लिए हल्के रंग की नेल पोलिश उपयोगी रहेगी।

अगर आपको blogging सीखना हो या आप हमसे High quality, Impressive और SEO friendly आर्टिकल लिखवाना चाहते हो तो आप हमसे संपर्क कर सकते हो. ज्यादा जानकारी के लिए नीचे दिए गए whatsapp नंबर पे संपर्क करें.

हमारी अन्य सेवाएं

  1. Adsense approved करवाना
  2. Wordpress setup
  3. Blogger ब्लॉग को wordpress पे transfer करना
  4. किसी भी तरह की वेबसाइट बनाना
  5. Android App बनाना
हमारा whatsapp नंबर है : 9583450866

Ravi Saw

नमस्कार दोस्तों, अच्छीबात आप सभी के मार्गदर्सन के लिए बनाया गया है. यहाँ जीवन और टेक्नोलॉजी से जुड़ी वो सभी चीजों पर प्रकाश डालने की कोशिश की जाती है जो जीवन को सरल बनाने में लाभकारी है. आपका प्यार ही हमें हर दिन कुछ नई जानकारी प्रकाशित करने की प्रेरणा देता है. धन्यवाद

Leave a Reply