बॉयफ्रेंड से ब्रेकअप कैसे करें? ( बॉयफ्रेंड से ब्रेकअप करने का आसान उपाय ) आज हम Boyfriend se breakup kaise Kare के बारे में बात करने वाले हैं अगर आप अपने बॉयफ्रेंड से ब्रेकअप किसी कारण वश करना चाहती हैं. और Boyfriend se breakup karne ka Tarika खोज रही हैं. तो आज के इस पोस्ट में मैं आपको बॉयफ्रेंड से ब्रेकअप करने का आसान उपाय बताने वाला हूँ जिसे अपनाकर आप बिना दिल धुखाएं BF से Breakup कर सकती हैं.
पर अपने प्यार से पीछा कैसे छुड़ाएं जरूर पढ़े इस पोस्ट को पढ़ने के बाद आपको बहुत आसानी होगी बॉयफ्रेंड से ब्रेकअप करने में.
बॉयफ्रेंड से ब्रेकअप करने का आसान उपाय
कई बार हम किसी ऐसे बॉयफ्रेंड के चक्कर में पड़ जाते हैं जिसे प्यार ही नहीं करते हैं ऐसे में बॉयफ्रेंड से ब्रेकअप करने के लिए कुछ खास तरीका अपनाना होगा जिससे आसानी से ब्रेकअप हो जाएँ.
अगर आप बॉयफ्रेंड से ब्रेकअप करना चाहती हैं, तो आपको सोच समझकर फैसला करना होगा जिससे उसे ज्यादा दुःख न हो और इसका कोई साइड इफ़ेक्ट न हो.

क्योंकि BF का दिल तोड़कर ब्रेकअप करना आपके लिए काफी नुकसानदायक हो सकता हैं. इसीलिए आपको कुछ ऐसा ट्राई करना होगा जिससे वो खुद ब्रेकअप करने को तैयार हो जाए.
ब्रेकअप के बाद लड़के क्या करते हैं? जब दिल टूट जाता है तो लड़के क्या करते हैं?
अगर आप सिर्फ उसे मुझे भूल जाओ कहोगी तो इससे ब्रेकअप नहीं होने वाला हैं बॉयफ्रेंड से ब्रेकअप करने के लिए Attraction को ख़त्म करना होगा.
तभी आप अपने बॉयफ्रेंड से आसानी से Breakup कर सकती हैं Boyfriend Se Breakup Karne के लिए आपको क्या करना चाहिए चलिए एक एक करके बताते हैं.
1. सुंदर दिखना बंद करें
कुछ दिन सुन्दर दिखना बंद करें यदि आपका boyfriend आपकी खूबसूरती का दिवाना है तो अपने शरीर से आकर्षण का केंद्र हटा दीजिए लड़के ज्यादात्तर लड़कियों से उनकी खूबसूरती के कारण चिपके रहते हैं.
2. बोरिंग बातें करें
भेजा खाए वो बात करे जो उसे बोरिंग लगे प्यार की बातें बंद करे हर चीज में जानकर भी अंजान बने इससे बॉयफ्रेंड आपको गवार समझेगा और frustrated होगा आपको पकाऊ समझेगा और धीरे धीरे कटने लगेगा.
3. बॉयफ्रेंड के सामने साफ़ सफाई का न रखे ध्यान
शरीर का साफ़ सफाई का ध्यान न रखे बॉयफ्रेंड को लगना चाहिए कि आपके करीब कोई कैसे रहेगा जब आपसे खुसबू ही नहीं आ रही है एक भिकारी के करीब कोई जाना नहीं चाहता है.
Because कि वो कही से भी attractive नहीं दीखता है आपको इतना नहीं, बस इतना करना है की boyfriend आपके करीब आने में सरम करें.
Boyfriend से Breakup करने के 8 सबसे गलत तरीके
4. बॉयफ्रेंड से ब्रेकअप करने के लिए सीधे न कहकर इग्नोर करें
अगर आप सीधे उसे ब्रेकअप की बात कहेगी तो वो मानेगा ही नहीं हैं आप बस इग्नोर करना शुरू कर दीजिए.
आप इगो दिखाये जब उसे यह फिल होगा की आप घमंडी हैं, तो वो भी अपना इगो दिखाने में लगेगा और इस तरह आप दोनों के बिच दूरिया आ सकता हैं.
5. आजमायें
सर्त रखे कि अगर हमसे प्यार करते हो तो मेरी ख्वहिशे पूरी करो अपनी डिमांड बताये. बॉयफ्रेंड से ब्रेकअप करने के लिए खुद को लालची उसके सामने बनाये कुछ न कुछ मागते रहे.
इससे आपका बॉयफ्रेंड आपको लालची समझेगा और उसे लगेगा कि आप उसे नहीं पैसो से प्यार करती है और फिर आपको ब्रेकअप कर लेगा.
नाराज Boyfriend को कैसे मनाये? BF गुस्सा हो तो क्या करे?
ब्रेकअप न कर पाने का कारण
अगर आप बॉयफ्रेंड से ब्रेकअप नहीं का पा रही है तो इसके पीछे कारण है जो बॉयफ्रेंड आपके पीछे पड़े हुए है. जिस तरह आप बॉयफ्रेंड को Impress करने के लिए कई तरह के चीज करती है उसी तरह boyfriend se breakup करने के लिए तरीके भी अपनाना पड़ता है. सिर्फ चाहने से कुछ नहीं होता है.
अगर आप boyfriend से ब्रेकअप करना चाहती है तो इसका मतलब यह नहीं की आपका boyfriend भी breakup करना चाहता है किसी भी परिणाम तक पहुचने के लिए कुछ करना पड़ता है तभी होता है सिर्फ सोचने से breakup नहीं होता है आप breakup क्यों नहीं कर पा रही है.
. अपना आकर्षण बॉयफ्रेंड के लिए कम न करना.
. इग्नोर नहीं करना उसे बताना की आप उसको वैल्यू दे रही है.
. बोरिंग न बनना कोई भी ऐसे इंसान के साथ रहना पसंद नहीं करता है जो बोरिंग होता है.
. लालची न बनना दिखावा न करना.
हमारी अन्य सेवाएं
- Adsense approved करवाना
- Wordpress setup
- Blogger ब्लॉग को wordpress पे transfer करना
- किसी भी तरह की वेबसाइट बनाना
- Android App बनाना